विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2015

बाफ्टा के लिए नॉमिनेट हुई 'द लंचबॉक्स'

बाफ्टा के लिए नॉमिनेट हुई 'द लंचबॉक्स'
मुंबई:

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफें बटोर चुकी 'द लंचबॉक्स' ब्रिटिश एकेडमी फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स यानी बाफ्टा के लिए नॉमिनेट हुई है। 'बेस्ट फ़ॉरेन लैंगवेज' श्रेणी के लिए द लंचबॉक्स को नामांकन मिला है।

अपनी पहली ही फ़िल्म 'द लंचबॉक्स' के ब्रिटिश एकेडमी फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स 2015 के लिए नामांकन पाने वाले
फ़िल्म निर्देशक रितेश बत्रा ने एनडीटीवी से कहा, 'दुनिया की बेहतरीन फ़िल्मों के बीच मेरी फ़िल्म को नामांकन मिलना, मेरे और मेरी टीम के लिए सम्मान है। दुनिया को भारत की कहानियां बताने के लिए एक तरह से ये एक अच्छा प्रमाण है। अगर हम अपनी कहानी खुद नहीं बताएंगे तो और कोई नहीं बताएगा'

रितेश बत्रा की द लंचबॉक्स एक अनूठी प्रेम कहानी है जो इस श्रेणी में पोलैंड-डेनमार्क की फ़िल्म 'इदा', रूसी फ़िल्म 'लेविआथन',
ब्राज़ीलियाई-ब्रिटिश फ़िल्म 'ट्रैश' और बेल्जियम की फ़िल्म 'टू डेज़, वन नाइट' को टक्कर दे रही है।

फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। 'द लंचबॉक्स' भारत में 2013 और ब्रिटिश सिनेमाघरों में 2014 में प्रदर्शित हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाफ्टा, द लंचबॉक्स, ब्रिटिश एकेडमी फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स, रितेश बत्रा, इरफान खान, BAFTA, The Lunchbox, British Academy Of Film And Television Arts, Ritesh Batra, Irfan Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com