नई दिल्ली:
डिज्नी की रोमांचक फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने सिर्फ तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 40.19 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
डिज्नी ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को प्रदर्शित हुई जॉन फेवरेउ द्वारा निर्देशित फिल्म ने तीसरे दिन 16.59 करोड़ रुपये की कमाई की जो भारत में प्रदर्शित किसी भी हॉलीवुड फिल्म के एक दिन में सबसे अधिक कमाई है। मोगली के किरदार में नील सेठी के अभिनय वाली फिल्म ने पहले दिन में 10.09 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘फास्ट एंड फ्यूरिअस’ ने तीन दिन में अनुमानित 38 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डिज्नी के मुताबिक, हॉलीवुड के किसी फिल्म की तीन दिन में यह अधिकतम कमाई है।
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर, इरफान, शेफाली शाह और ओमपुरी ने किरदारों के लिए अपनी आवाज दी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
डिज्नी ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को प्रदर्शित हुई जॉन फेवरेउ द्वारा निर्देशित फिल्म ने तीसरे दिन 16.59 करोड़ रुपये की कमाई की जो भारत में प्रदर्शित किसी भी हॉलीवुड फिल्म के एक दिन में सबसे अधिक कमाई है। मोगली के किरदार में नील सेठी के अभिनय वाली फिल्म ने पहले दिन में 10.09 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘फास्ट एंड फ्यूरिअस’ ने तीन दिन में अनुमानित 38 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डिज्नी के मुताबिक, हॉलीवुड के किसी फिल्म की तीन दिन में यह अधिकतम कमाई है।
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर, इरफान, शेफाली शाह और ओमपुरी ने किरदारों के लिए अपनी आवाज दी है।
#TheJungleBook emerges 2nd BIGGEST OPENING WEEKEND of 2016, after #Airlift. Fri 10.09 cr, Sat 13.51 cr, Sun 16.59 cr. Total: ₹ 40.19 cr nett
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
द जंगल बुक, नील सेठी, बॉक्स ऑफिस, मोगली, शेर खान, बघीरा, The Jungle Book, Neel Sethi, Box Office, Mogli, Sher Khan, Bagheera