विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

इस एक्ट्रेस ने टाइगर श्रॉफ को मारा जोरदार मुक्का, वायरल हो रहा है वीडियो

इस एक्ट्रेस ने टाइगर श्रॉफ को मारा जोरदार मुक्का, वायरल हो रहा है वीडियो
फाइल फोटो
नई दिल्ली: एक्टर टाइगर श्रॉफ के म्‍यूजिक वीडियो 'बेफिकरा' का टीजर जारी हो गया है। इस टीजर में उनके साथ दिशा पटानी नजर आएंगी। दिशा के बारे में यह खबर है कि वह टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड हैं। इस टीजर में दिशा को टाइगर को मुक्का मारते दिखाया गया है। इस टीजर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, इसलिए तो मजह 2 दिनों में इसे 3 लाख से ऊपर लोगों ने देखा है।

टाइगर ने गुरुवार को ट्विटर पर टीजर का लिंक शेयर किया था। साथ में अपना और दिशा का फर्स्ट लुक भी जारी किया था। हाल में, टाइगर ने कहा था कि दिशा बहुत बिंदास हैं, लेकिन हम दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि काश! वह मेरी प्रेमिका होतीं। वह बहुत खूबसूरत हैं और स्वभाव से बहुत अच्छी भी। मगर मैं उनसे एकदम अलग हूं। मैं बिल्कुल बिंदास नहीं हूं। काश! मुझे भी कोई पसंद करता।

दिशा एक मॉडल हैं। वह दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही फिल्म 'एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। अब देखिए 'बेफिकरा' का टीजर-



(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, वायरल वीडियो, दिशा पटानी, बेफिकरा, Tiger Shroff, Viral Video, Directions Ptani, BEFIKRA