विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' से इंग्लिश डॉयलॉग कम करने की आमिर की सलाह

फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' से इंग्लिश डॉयलॉग कम करने की आमिर की सलाह
फिल्‍म 'कट्टी बट्टी' के एक सीन में कंगना और इमरान
मुंबई: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर आमिर ख़ान ने फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' से इंग्लिश डायलॉग कम करने की सलाह दी है। आमिर के भांजे इमरान ख़ान इस फ़िल्म से कमबैक कर रहे हैं इसलिए फ़िल्म आमिर को दिखाई गई। आमिर ने सबसे पहली प्रतिक्रिया यही दी कि फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' में इंग्लिश डायलॉग ज़्यादा हैं जिसे कम करना चाहिए।

ज़ाहिर है कि इमरान इस फ़िल्म से कई सालों बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए आमिर की प्रतिक्रिया ज़रूरी थी। इसलिए आमिर को पहले ही फ़िल्म दिखाई गई। बताया जा रहा है कि आमिर को फ़िल्म बहुत अच्छी लगी। बस इसमें ज़्यादा इंग्लिश डायलॉग ठीक नहीं लगे या इसलिए आमिर ने उसमें कुछ बदलाव के सुझाव भी दे दिए।

फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' के एक प्रमोशनल इवेंट पर इमरान ने कहा, 'हमने आमिर मामू को फ़िल्म दिखाई थी जो उन्हें बहुत अच्छी लगी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी संवाद थोड़े ज़्यादा हैं।'

इस फ़िल्म में इमरान ख़ान के साथ कंगना रानावत मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी और इस फ़िल्म का निर्देशन किया है निखिल अडवाणी ने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, इमरान, कट्टी बट्टी, कंगना रानावत, बॉलीवुड, Amit Khan, Imran Khan, Katti Batti, Kangana Ranaut, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com