नई दिल्ली:
करीना और सैफ अली खान मंगलवार को एक बेटे के माता-पिता बन गए. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को खूब बधाइयां मिलीं. लेकिन जैसे ही खान परिवार ने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी घोषित किया तो सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा वर्ग इस नाम को रखे जाने को लेकर सैफ और करीना की आलेचना करने लगा. सोशल मीडिया पर हुए तैमूर के नाम के विरोध में अब करीना कपूर के चाचा और तैमूर के नाना ऋषि कपूर ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है.
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर ऐसे लोगों का मुंह बंद कराते हुए लिखा, ' आप सब लोग इस बात को लेकर क्यों चिंतित हैं कि माता-पिता अपने बच्चे का क्या नाम रखते हैं. आप सब अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि इसका आपसे कोई लेना देना नहीं है. यह माता पिता की इच्छा है.' ऋषि कपूर ने न केवल लोगों को काम से काम रखने की नसीहत दी, बल्कि ऐसे लोग जो सैफ और करीना को यह नाम रखे जाने के लिए खरी-खोटी सुना रहे थे उन्हें भी ऋषि कपूर ने नहीं छोड़ा.
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, ' सभी नामों में से तैमूर. माता-पिता इतना बेहूदा नाम कैसे रख सकते हैं.' इस पर ऋषि कपूर ने जवाब देते हुए लिखा, ' तुम अपने काम से काम रखो. तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा ना. तुम होते कौन हो कमेंट करने वाले.' यह पहला मौका नहीं है जब ऋषि कपूर ट्विटर पर अपनी राय बेबाकी से रखते दिख रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर रणधीर कपूर की बेटी हैं और ऋषि कपूर करीना के चाचा हैं.
जहां एक तरफ ट्विटर पर लोग तैमूर नाम के विवाद में फंसे थे वहीं दूसरी तरफ कपूर और खान परिवार के लोग उनके बेटे के पैदा होने का जमकर जश्न मना रहे थे.
ऋषि हमेशा से ही ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार उन्हें लोगों को जवाब देते हुए देखा गया है. दरअसल अधिकतर लोग 'तैमूर' नाम से सिर्फ उस मुस्लिम बादशाह तैमूरलंग को याद किया गया, जिसने 14वीं शताब्दी के अंत में हिन्दुस्तान (दिल्ली की सल्तनत) पर हमला किया था, और जिसे लाखों गैर-मुस्लिमों को कत्ल करवा देने का दोषी माना जाता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इस नाम को लोगों ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया.
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर ऐसे लोगों का मुंह बंद कराते हुए लिखा, ' आप सब लोग इस बात को लेकर क्यों चिंतित हैं कि माता-पिता अपने बच्चे का क्या नाम रखते हैं. आप सब अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि इसका आपसे कोई लेना देना नहीं है. यह माता पिता की इच्छा है.' ऋषि कपूर ने न केवल लोगों को काम से काम रखने की नसीहत दी, बल्कि ऐसे लोग जो सैफ और करीना को यह नाम रखे जाने के लिए खरी-खोटी सुना रहे थे उन्हें भी ऋषि कपूर ने नहीं छोड़ा.
Why are people so bothered what the parents want to name their child please?Mind your business,it's got nothing to do with you.Parents wish!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, ' सभी नामों में से तैमूर. माता-पिता इतना बेहूदा नाम कैसे रख सकते हैं.' इस पर ऋषि कपूर ने जवाब देते हुए लिखा, ' तुम अपने काम से काम रखो. तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा ना. तुम होते कौन हो कमेंट करने वाले.' यह पहला मौका नहीं है जब ऋषि कपूर ट्विटर पर अपनी राय बेबाकी से रखते दिख रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर रणधीर कपूर की बेटी हैं और ऋषि कपूर करीना के चाचा हैं.
You mind your bloody business. Tumhare beta ka naam toh naheen rakha na? Who are you to comment? https://t.co/Sr3SOl65cU
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
जहां एक तरफ ट्विटर पर लोग तैमूर नाम के विवाद में फंसे थे वहीं दूसरी तरफ कपूर और खान परिवार के लोग उनके बेटे के पैदा होने का जमकर जश्न मना रहे थे.
ऋषि हमेशा से ही ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार उन्हें लोगों को जवाब देते हुए देखा गया है. दरअसल अधिकतर लोग 'तैमूर' नाम से सिर्फ उस मुस्लिम बादशाह तैमूरलंग को याद किया गया, जिसने 14वीं शताब्दी के अंत में हिन्दुस्तान (दिल्ली की सल्तनत) पर हमला किया था, और जिसे लाखों गैर-मुस्लिमों को कत्ल करवा देने का दोषी माना जाता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इस नाम को लोगों ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Taimur Ali Khan Pataudi, Taimur, Kareena Kapoor Baby Boy, Saif Ali Khan Son, Rishi Kapoor, Rishi Kapoor Tweets, तैमूर अली खान पटौदी, करीना कपूर का बेटा, तैमूर अली खान, करीना कपूर सैफ अली खान, करीना कपूर का लड़का