
इंडियन फिल्म 'रैंबो' के रीमेक के पोस्टर में यूं नजर आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ.
नई दिल्ली:
टाइगर श्रॉफ अब जल्द ही 90 के दशक की सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज 'रैंबो' के हिंदी में बन रहे रीमेक में रैंबो बने नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ ने अपनी इस आने वाली फिल्म का पहला पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है. यह पोस्टर शेयर होते ही उनके फैन्स में खलबली मच गई और देखते ही देखते यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन गजब तो तब हो गया, जब खुद असली 'रैंबो' यानी हॉलीवुड फिल्म में जॉन रैंबो का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन ने इस फिल्म के लिए बधाई दे दी है. सिलवेस्टर स्टैलोन ने अपनी फिल्म 'रैंबो' का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' मैंने पढ़ा है कि इस फिल्म का रीमेक इंडिया में बनाया जा रहा है. महान किरदार. उम्मीद है कि वो इसे डुबाएंगे नहीं..'
असली रैंबो यानी सिलवेस्टर स्टैलोन के यह शब्द टाइगर के लिए एक बड़ा प्रेशर हैं, क्योंकि अब इस फिल्म के इंडियन वर्जन को हिट बनाने की जिम्मेदारी टाइगर श्रॉफ पर है. टाइगर ने अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बता दें कि 'रैंबो' डेविड मॉरेल के नॉवल 'फर्स्ट ब्लड' पर आधारित हॉलीवुड फिल्मों की सीरीज है जिसमें एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन जॉन रैंबो के किरदार में नजर आए थे.
हालांकि टाइगर इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन उनका कहना है कि वह सिलवेस्टर की जगह कभी नहीं ले सकते. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के हवाले रे रिपोर्ट दी है कि इस रीमेक का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे और इस फिल्म का सह-निर्माण एम कैपिटल वेंचर्स, ओरिजनल एंटरटेंमेंट, इंपैक्ट फिल्म्स और सिद्धार्थ आनंद पिक्चर्स करेंगे. 
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार टाइगर ने बताया, 'मैं बचपन से मार्शल आर्ट्स और एक्शन फिल्मों का प्रशंसक रहा हूं. मेरे लिए यह बड़ा मौका है, लेकिन मैं दिग्गज सिलवेस्टर स्टैलोन की जगह नहीं ले सकता. मैं हालांकि यह मानता हूं कि यह कुछ ऐसा है, जिसकी चाहत मुझे बचपन से थी.'
असली रैंबो यानी सिलवेस्टर स्टैलोन के यह शब्द टाइगर के लिए एक बड़ा प्रेशर हैं, क्योंकि अब इस फिल्म के इंडियन वर्जन को हिट बनाने की जिम्मेदारी टाइगर श्रॉफ पर है. टाइगर ने अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Grew up on this character, humbled and blessed to step into his shoes years later. #RamboRemake pic.twitter.com/eQYqMw46pm
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) May 20, 2017
बता दें कि 'रैंबो' डेविड मॉरेल के नॉवल 'फर्स्ट ब्लड' पर आधारित हॉलीवुड फिल्मों की सीरीज है जिसमें एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन जॉन रैंबो के किरदार में नजर आए थे.
हालांकि टाइगर इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन उनका कहना है कि वह सिलवेस्टर की जगह कभी नहीं ले सकते. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के हवाले रे रिपोर्ट दी है कि इस रीमेक का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे और इस फिल्म का सह-निर्माण एम कैपिटल वेंचर्स, ओरिजनल एंटरटेंमेंट, इंपैक्ट फिल्म्स और सिद्धार्थ आनंद पिक्चर्स करेंगे.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार टाइगर ने बताया, 'मैं बचपन से मार्शल आर्ट्स और एक्शन फिल्मों का प्रशंसक रहा हूं. मेरे लिए यह बड़ा मौका है, लेकिन मैं दिग्गज सिलवेस्टर स्टैलोन की जगह नहीं ले सकता. मैं हालांकि यह मानता हूं कि यह कुछ ऐसा है, जिसकी चाहत मुझे बचपन से थी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं