विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2013

अलगाव के लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते : सुजैन

अलगाव के लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते : सुजैन
मुंबई:

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन से हाल ही में अलग होने वाली उनकी पत्नी सुजैन का मानना है कि इस अलगाव के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।

दंपती के अलग होने के निर्णय के बाद, इस अलगाव का कारण अर्जुन रामपाल के होने संबंधी खबरें मीडिया में आई थीं। खबरों में कहा गया कि सुजैन और रामपाल के बीच करीबी रिश्ते के कारण ये दंपती अलग हुए हैं।

अलगाव की घोषणा करने के बाद पहली बार यहां एक समारोह में नजर आईं सुजैन ने कहा कि इसके लिए कोई दोषी नहीं है। किसी को दोषी ठहराना दुखद है। हम लोग करीबी दोस्त हैं...किसी को दोषी ठहराना उचित नहीं है।

इससे पहले, अर्जुन ने भी एक बयान में खुद के शामिल होने संबंधी खबरों का खंडन किया था।

13 दिसंबर को ऋतिक ने एक बयान में कहा था सुजैन ने मुझसे अलग होने का निर्णय लिया है। हालांकि उन्होंने अलग होने का कारण नहीं बताया था।

सुजैन ने कहा कि कभी-कभी फैसला लेने के लिए कोई वजह नहीं होता, ऐसा हालात के कारण होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, सुजैन, ऋतिक-सुजैन का तलाक, Hritik Roshan, Sussanne Roshan, Hrithik And Sussanne Split
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com