गुड़गांव:
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के दिमाग में उनकी शादी के ख्याल आ रहे हैं। सुष्मिता कहती हैं कि उनका सपना शानदार तरीके से ईसाई रस्मों के साथ शादी करने का है।
सुष्मिता ने कहा, मेरा बचपन से सपना है कि मेरी शादी ईसाई तरीके से हो। बिल्कुल वैसे, जैसे परियों की कहानी में होती है। मैंने हमेशा खुद को दुल्हन का गाउन पहने हुए कल्पना की है। मुझे चर्च के गलियारे से नीचे आना और फिर मेरे पिता के द्वारा मेरा हाथ दूल्हे के हाथ में दिया जाने का ख्याल बहुत रूमानी लगता है।
36-वर्षीय पूर्व मिस यूनीवर्स गोद ली हुई दो बच्चियों रेनी और अलीशा की मां हैं। सुष्मिता ने कहा कि अब वह शादी करने के बारे में गंभीरता से सोच रही हैं। उन्होंने कहा, मैं पारंपरिक भारतीय ढंग से भी शादी करूंगी, क्योंकि मेरे पिता ऐसा चाहते हैं। फिलहाल मैं शादी के बारे में गंभीरता से सोच रही हूं। शायद अगले साल कुछ हो।
सुष्मिता ने कहा, मेरा बचपन से सपना है कि मेरी शादी ईसाई तरीके से हो। बिल्कुल वैसे, जैसे परियों की कहानी में होती है। मैंने हमेशा खुद को दुल्हन का गाउन पहने हुए कल्पना की है। मुझे चर्च के गलियारे से नीचे आना और फिर मेरे पिता के द्वारा मेरा हाथ दूल्हे के हाथ में दिया जाने का ख्याल बहुत रूमानी लगता है।
36-वर्षीय पूर्व मिस यूनीवर्स गोद ली हुई दो बच्चियों रेनी और अलीशा की मां हैं। सुष्मिता ने कहा कि अब वह शादी करने के बारे में गंभीरता से सोच रही हैं। उन्होंने कहा, मैं पारंपरिक भारतीय ढंग से भी शादी करूंगी, क्योंकि मेरे पिता ऐसा चाहते हैं। फिलहाल मैं शादी के बारे में गंभीरता से सोच रही हूं। शायद अगले साल कुछ हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं