विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2012

केबीसी फेम सुशील कुमार थिरकेंगे 'झलक दिखला जा' में

केबीसी फेम सुशील कुमार थिरकेंगे 'झलक दिखला जा' में
मुंबई: छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के पांचवें सीजन में पांच करोड़ रुपये जीतकर रिकॉर्ड बनाने वाले सुशील कुमार को अब टीवी पर 'झलक दिखला जा' के सीजन-5 में अन्य प्रतिभागियों के साथ कदमताल मिलाते देखा जा सकेगा।

वह इस डांस रियलिटी शो में 13वें प्रतिभागी के तौर पर शिरकत करेंगे। इससे पहले शो में जज की भूमिका निभाने जा रहे करण जौहर, रेमो डिसूजा और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा था कि 13वां प्रतिभागी सभी को हैरान कर देगा और आम आदमी होगा, जिसने रातों रात लोकप्रियता हासिल की।

सूत्रों ने बताया कि सुशील कुमार शो के 13वें प्रतिभागी के तौर पर भाग लेंगे। इस शो के अन्य प्रतिभागियों में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनत जयसूर्या, गजल गायक तलत अजीज, बाल कलाकार दर्शील सफारी, भोजपुरी कलाकार रवि किशन आदि हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jhalak Dikhla Jaa, Sushil Kumar, KBC, Kaun Banega Crorepati, झलक दिखला जा, सुशील कुमार, केबीसी, कौन बनेगा करोड़पति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com