नई दिल्ली:
एक्टर सुशांत सिंह की फिल्म 'एम. एस. धोनी- एन अनटोल्ड स्टोरी' साल 2016 की सफल फिल्मों में से एक रही है. फिल्म के साथ ही सुशांत की एक्टिंग को इस फिल्म में काफी सराहा गया है. लेकिन इस सब के बीच सुशांत अपनी फिल्म के लिए नहीं बल्कि किसी और बात से चर्चा में आ गए हैं. अफवाह थी कि हाल ही में आई आदित्य कपूर की फिल्म 'बेफिक्रे' का ऑफर रणवीर सिंह से पहले सुशांत सिंह को दिया गया था. इस अफवाह को रोकते हुए सुशांत ने साफ कर दिया है कि उन्हें इस फिल्म का ऑफर नहीं दिया गया. साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें यह ऑफर दिया भी जाता तो भी सुशांत यह फिल्म नहीं करते.
अपने इस बचान से सुशांत ने सीधा निशाना रणवीर सिंह पर लगाया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत ने कहा, 'मैं यह साफ कर दूं कि मुझे इस फिल्म का ऑफर आया ही नहीं था. अगर यह ऑफर आता, तब भी मैं यह फिल्म नहीं करता. मुझे पता है कि किसी फिल्म के रिलीज होने के बाद उसके बारे में यह कहना आसान है लेकिन मेरे पास इसके कारण है. यदि इसी प्रोडक्शन हाउस से मुझे 'डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी' जैसी कोई फिल्म ऑफर होती तो मैं इसे जरूर करता क्योंकि डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के पास इस पुरानी क्लासिक स्टोरी को दिखाने के लिए एक नया नजरिया था. या मैं 'पानी' जरूर करना चाहुंगा जिसमें शेखर कपूर (फिल्ममेकर) ने एक बेहद जरूरी विषय उठाया था.
'बेफिक्रे' के बारे में बात करने पर सुशांत का कहना है कि यह फिल्म भारतीय युवा या हिंदुस्तानी रोमांस का सही प्रतिनिधित्व नहीं करती है. उन्होंने कहा, 'जैसा यह फिल्म दावा कर रही थी, यदि यह सच में नई उम्र की युवा सोच और रोमांस का प्रतिनिधित्व करती तो भी अच्छा होता, भले ही वह बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न कर पाती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसलिए मेरी इसमें कोई रुचि नहीं है.
मैं यह नहीं कह रहा कि फिल्मों को सिर्फ सच दिखाने वाला होना चाहिए (जैसे पिंक, नीरजा या धोनी की बायोपिक). फिल्में पूरी तरह काल्पनिक होकर भी काफी तरह से बॉक्स ऑफिस पर सफल हो सकती हैं जैसे 'जंगल बुक', जो काफी सफल रही. लेकिन मुझे लगता है यह जानना बहुत जरूरी है कि हम फिल्म को लेकर जो दावा कर रहे हैं वह कितना सही है.'
बता दें की एक वक्त था जब सुशांत सिंह आदित्य चोपड़ा के कैंप का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब उस कैंप ने उन्हें पूरी तरह से बन कर लिया है. अब उसी कैंप ने रणवीर सिंह को अपनी आने वाली फिल्मों के लिए साइन भी कर लिया है.
अपने इस बचान से सुशांत ने सीधा निशाना रणवीर सिंह पर लगाया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत ने कहा, 'मैं यह साफ कर दूं कि मुझे इस फिल्म का ऑफर आया ही नहीं था. अगर यह ऑफर आता, तब भी मैं यह फिल्म नहीं करता. मुझे पता है कि किसी फिल्म के रिलीज होने के बाद उसके बारे में यह कहना आसान है लेकिन मेरे पास इसके कारण है. यदि इसी प्रोडक्शन हाउस से मुझे 'डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी' जैसी कोई फिल्म ऑफर होती तो मैं इसे जरूर करता क्योंकि डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के पास इस पुरानी क्लासिक स्टोरी को दिखाने के लिए एक नया नजरिया था. या मैं 'पानी' जरूर करना चाहुंगा जिसमें शेखर कपूर (फिल्ममेकर) ने एक बेहद जरूरी विषय उठाया था.
'बेफिक्रे' के बारे में बात करने पर सुशांत का कहना है कि यह फिल्म भारतीय युवा या हिंदुस्तानी रोमांस का सही प्रतिनिधित्व नहीं करती है. उन्होंने कहा, 'जैसा यह फिल्म दावा कर रही थी, यदि यह सच में नई उम्र की युवा सोच और रोमांस का प्रतिनिधित्व करती तो भी अच्छा होता, भले ही वह बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न कर पाती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसलिए मेरी इसमें कोई रुचि नहीं है.
मैं यह नहीं कह रहा कि फिल्मों को सिर्फ सच दिखाने वाला होना चाहिए (जैसे पिंक, नीरजा या धोनी की बायोपिक). फिल्में पूरी तरह काल्पनिक होकर भी काफी तरह से बॉक्स ऑफिस पर सफल हो सकती हैं जैसे 'जंगल बुक', जो काफी सफल रही. लेकिन मुझे लगता है यह जानना बहुत जरूरी है कि हम फिल्म को लेकर जो दावा कर रहे हैं वह कितना सही है.'
बता दें की एक वक्त था जब सुशांत सिंह आदित्य चोपड़ा के कैंप का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब उस कैंप ने उन्हें पूरी तरह से बन कर लिया है. अब उसी कैंप ने रणवीर सिंह को अपनी आने वाली फिल्मों के लिए साइन भी कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sushant Singh, Ranveer Singh, Befikre, Ranveer Aditya Chopra, Befikre Collections, Befikre Aditya Chopra, Bollywood News In Hindi, सुशांत सिंह राजपूत, राणवीर सिंह, बेफिक्रे, आदित्य चोपड़ा