विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

जोखिम लेने में कभी नहीं हिचकिचाए सुशांत, कहा- कुछ रोमांचकारी करने के लिए लालायित रहता हूं

जोखिम लेने में कभी नहीं हिचकिचाए सुशांत, कहा- कुछ रोमांचकारी करने के लिए लालायित रहता हूं
24 अगस्त को 'लैक्मे फैशन वीक' के दौरान सुशांत सिंह राजपूत
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत जोखिम लेने में कभी नहीं हिचकिचाए, चाहे छोटे पर्दे पर काम करना हो या फिर बॉलीवुड में आकर 'काई पोछे' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' जैसी ऑफबीट फिल्में करना हो. अभिनेता का कहना है कि वह जीवन में कुछ रोमांचकारी करने के लिए लालायित रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जोखिम जिंदगी का हिस्सा होते हैं, लेकिन इन्हें जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है.

एक अभिनेता के रूप में आपका काम समान होता है
सुशांत ने एक खास बातचीत में यह राय जाहिर की. निजी हैसियत में और बतौर अभिनेता उनकी जीवन यात्रा के बारे में पूछने पर सुशांत ने कहा, 'यह हमारी धारणा है कि रंगमंच से फिल्मों की ओर जाना स्वभाविक है, लेकिन ऐसा नहीं है. एक अभिनेता के रूप में आपका काम समान होता है. मैं अपने जीवन में रोमांचकारी चीजें करने के लिए लालायित रहता हूं और यह तब होता है जब मैं ऐसी फिल्मों या चरित्रों का चुनाव करता हूं जिन्हें पहली बार मैं नहीं समझ सका था.'

जोखिम आधारभूत तथ्य है, इसे काफी बढ़ा चढ़ा दिया गया है
उन्होंने कहा कि उत्साह या रोमांच समझने की प्रक्रिया के दौरान होता है. जोखिम आधारभूत तथ्य है, इसे काफी बढ़ा चढ़ा दिया गया है. अभिनेता ने यह बातें आईएएनएस संवाददाता से लैक्मे फैशन वीक विंटर उत्सव के दौरान कहीं. बुधवार को उन्होंने दिग्गज डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए फिल्म 'राबता' की शूटिंग में घायल होने के बावजूद रैंप वॉक भी किया. सुशांत का मानना है कि अब फिल्मों में किरदार के अनुसार पहनावे पर ध्यान दिया जाने लगा है जबकि पहले की फिल्मों में कथानक महत्वपूर्ण होता था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com