विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

तो इस वजह से स्कूल के दिनों में क्लास रूम से बाहर किए जाते थे सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी के 'बेहतर इंडिया स्टूडेंट कॉन्कलेव' का हिस्सा बने.

तो इस वजह से स्कूल के दिनों में क्लास रूम से बाहर किए जाते थे सुशांत सिंह राजपूत
नई दिल्ली: दिल्ली के मॉर्डन स्कूल में एनडीटीवी के 'बेहतर इंडिया स्टूडेंट कॉन्कलेव' मुहिम में देशभर के बच्चे और कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर सुशांत सिंह राजपूत मौजूद रहे. कॉन्कलेव का हिस्सा बने सुशांत ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें क्लास रूम से अक्सर बाहर कर दिया जाता था. सुशांत बताते हैं कि उन्हें डांसिंग का बचपन से शौक रहा है, वे क्लास रूम में भी डांस किया करते थे, ऐसे में टीचर्स उन्हें बाहर कर देते थे. 
 

ये भी पढ़ें: 50 के हुए मलाइका अरोड़ा खान के 'अरबूज' ने यूं काटा तरबूज, मिस न करें VIDEO​

सुशांत आगे बताते हैं कि मैंने अपने पैशन को बेहतर काम में लगाने के बारे में सोचा. दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई के दौरान में पढ़ाई के साथ-साथ थिएटर करता था और बड़े स्टार्स के प्रोग्राम में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करता था.  



एनडीटीवी के 'बेहतर इंडिया स्टूडेंट कॉन्कलेव' में सुशांत ने शाहरुख खान से जुड़ा अपनी लाइफ का एक अहम किस्सा भी सुनाया. सुशांत ने बताया कि वह शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'स्वदेश' के सेट पर गए थे, लेकिन उनका ऑटोग्राफ नहीं पा सके. कुछ सालों बाद वे शाहरुख के स्टेज शोज में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करने लगे और आखिरकार एसआरके ने उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'काय पो चे' के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर की ट्रॉफी दी.  

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की 'भिड़ंत' पर सुमोना बोलीं- थैंक गॉड! मैं वहां नहीं थी...

बता दें, आखिरी बार फिल्म 'राब्ता' में नजर आए सुशांत हाल ही में फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की ट्रेनिंग के लिए NASA गए थे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com