
'राब्ता' 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2 दिनों में फिल्म 'राब्ता' ने कमाए 10.72 करोड़
रविवार को मैच की वजह से प्रभावित होगा फिल्म का कलेक्शन
बॉक्सऑफिस इंडिया ने फिल्म को मेगा डिजास्टर बताया
#Raabta Fri 5.61 cr, Sat 5.11 cr. Total: ₹ 10.72 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2017
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए लिखा, "राब्ता ने शुक्रवार को 5.61 करोड़ और शनिवार को 5.11 करोड़ बटोरे. कुल कमाई 10.72 रही."
बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट में, फिल्म 'राब्ता' को मेगा डिजास्टर फिल्म बताया गया है. इसके मुताबिक, रविवार को इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की वजह से फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.
पिछले दिनों भाषा को दिए इंटरव्यू में सुशांत ने फिल्म से जुड़ी बातचीत की थी. सुशांत सिंह राजपूत ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अपने दम पर 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्म को सफलता दिलायी हो, लेकिन उनका कहना है कि फिल्म के वीकेंड में होने वाले आमदनी के लेखे-जोखे से उन पर फर्क नहीं पड़ता है. अभिनेता के मुताबिक, उनका लक्ष्य कड़ी मेहनत करना है और अपने चरित्रों के साथ न्याय करना है.
सुशांत की फिल्म 'राब्ता' के जरिए फिल्ममेकर दिनेश विजान ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में कृति सेनन और सुशांत की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई है. 'राब्ता' में सुशांत दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं. सुशांत ने इस फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए खासी तैयारी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं