विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

सुप्रीम कोर्ट ने 'पीके' की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने 'पीके' की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार
नई दिल्ली:

अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'पीके' की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। फिल्म में अश्लीलता और फिल्म की कहानी के कुछ हिस्सों को विवादित बताते हुए इस पर रोक लगाने की अपील की गई थी।

मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा ने कहा, अगर आपको पसंद नहीं है, तो इस फिल्म को मत देखो। यह मनोरंजन का मामला है, अगर आप इस पर पाबंदी लगाते हैं, तो इससे दूसरों के अधिकार प्रभावित होंगे। सब कुछ इंटरनेट पर है... आप क्या छिपा लोगे?

फिल्म से जुड़ी आमिर खान की एक पोस्टर सामने आने के बाद से फिल्म पर बैन लगाने की मांग शुरू हुई, हालांकि मुंबई में एक किताब लॉन्च के मौके पर पहुंचे आमिर खान इन सबसे बेफ़िक्र दिखे।

उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को फिल्म का एक और पोस्टर जारी किया जाएगा, जो इससे भी ज़्यादा हैरान करने वाला होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीके, आमिर खान, पीके का पोस्टर, PK, Aamir Khan, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com