विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

ज़मींदोज़ होगा सुपरस्टार राजेश खन्ना का 50 साल पुराना बंगला 'आशीर्वाद'

ज़मींदोज़ होगा सुपरस्टार राजेश खन्ना का 50 साल पुराना बंगला 'आशीर्वाद'
मुंबई: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना का बंगला 'आशीर्वाद' टूटने वाला है। जिस आशीर्वाद में रहते हुए राजेश खन्ना ने 15 रिकॉर्डतोर्ड हिट्स दिए उसे ज़मींदोज़ कर दिया जाएगा।

मुंबई के कार्टर रोड पर मौजूद 'आशीर्वाद' की जगह बहुमंज़िला इमारत खड़ी करने की तैयारी है। राजेश खन्ना के निधन के बाद मैंगलोर के बिज़नेसमैन शशि किरण शेट्टी ने 'आशीर्वाद' को अगस्त 2014 में 90 करोड़ में खरीदा था। 50 साल पुराने इस बंगले को तोड़कर अब यहां चार मंज़िला इमारत बनाने की तैयारी है।

हालांकि इमारत का नाम 'आशीर्वाद' ही रहेगा। राजेश खन्ना ने ये बंगला जुबली कुमार यानी राजेन्द्र कुमार से खरीदा था। कहा जाता है कि राजेंद्र कुमार से पहले इस बंगले को भूत बंगला कहा जाता था। पर जब राजेंद्र कुमार यहां आए तो उनका करियर चमक उठा। बाद में राजेश खन्ना ने इस बंगले को खरीदा। राजेश खन्ना के पिता ने इस बंगले का नाम 'आशीर्वाद' रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना, राजेश खन्‍ना का बंगला, आशीर्वाद, जुबली कुमार, Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Bungalow, Aashirwad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com