विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2015

खान तिकड़ी के साथ फिल्में करना चाहती हैं सनी लियोन

मुंबई : बॉलीवुड की बिदास अभिनेत्री सनी लियोन को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि पूर्व में उनके पॉर्न स्टार होने की वजह से कई लोकप्रिय अभिनेताओं ने उनके साथ फिल्म करने से मना कर दिया। वह अपने प्रति अभिनेताओं की सोच बदलने के लिए भरसक कोशिश कर रही हैं। सनी कहती हैं कि वह खान तिकड़ी के साथ काम करना चाहेंगी।

भारतीयों को सनी के बारे में पहली बार टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' के जरिए जानने को मिला। 'जिस्म 2' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। उसके बाद वह 'जैकपॉट' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आईं। सनी 'लैला तेरी ले लेगी', 'पिंक लिप्स' और 'बेबी डॉल' सरीखे आइटम नंबर और टेलीविजन शो 'एमटीवी स्पिलट्सविला' की बदौलत आज एक जाना पहचाना चेहरा हैं।

सनी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' की रिलीज की प्रतीक्षा में हैं। वह कहती हैं कि वह बॉलीवुड में खानों (सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान) से टक्कर लेने नहीं आई हैं। सनी ने बताया, 'मैं सलमान, शाहरुख और आमिर खान के साथ काम करना चाहती हूं। वे बहुत बड़े सितारे हैं। मैं शाहरुख से मिली हूं, वह बहुत भले आदमी हैं। आमिर भी मेरी फेहरिस्त में हैं, अगर मुझे सलमान के साथ काम करने का एक मौका मिलता है, तो मैं ऐसा करना चाहूंगी।"

'एक पहेली लीला' के निर्देशक बॉबी खान लगातार इस बारे में बात करते आ रहे हैं कि कैसे कुछ नामी अभिनेताओं ने इस फिल्म में सनी के साथ काम करने से इंकार कर दिया। 33 वर्षीया सनी के लिए यह यकीनन तकलीफदेह बात है, लेकिन वह कहती हैं, 'मैं इसे उस तरह नहीं देखती। अगर अभिनेता मेरे फिल्म में होने की वजह से उसमें काम नहीं करना चाहते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं इस विषय में कुछ नहीं कर सकती। जिंदगी में हर चीज के पीछे एक वजह से होती है।"

सनी ने कहा, 'हां, यकीनन मुझे बुरा लगता है। लेकिन मैं अपने बीते समय को काटकर नहीं फेंक सकती और ना मैं ऐसा करना ही चाहती हूं। मैं हर फिल्म के बाद दुआ करती हूं कि लोग मुझे एक अभिनेत्री के रूप में ज्यादा संजीदगी के साथ लें।'

वह कहती हैं कि उनकी 'कुछ कुछ लोचा है' एक पारिवारिक फिल्म है। यह शायद उनकी पहली यूए प्रमाणपत्र वाली फिल्म हो। सनी कहती हैं कि उन्होंने जिस समय सिनेजगत में कदम रखा, वह एक 'बेबी' थी, लेकिन उन्होंने अब फिल्मोद्योग की राह पर तेजी से चलना सीख लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, बॉलीवुड के खान, Sunny Leone, Bollywood’s Khan Trio, Amir Khan, Salman Khan, Shahrukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com