विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2013

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं सनी लियोन

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं सनी लियोन
नई दिल्ली:

बीते साल गूगल सर्च इंजन पर सबसे अधिक खोज अभिनेत्री सनी लियोन के बारे में की गई। इस इंजन पर वह सलमान खान तथा कैटरीना कैफ आदि अन्य सिने कलाकारों तथा सचिन तेंदुलकर से भी कहीं आगे रहीं।

गूगल के अनुसार, सनी इस साल सबसे ज्यादा खोजी गई हस्ती रहीं।

कंपनी ने अपने सालाना सर्वे गूगल इंडिया जेइटजीस्ट में यह निष्कर्ष निकाला है। यह सर्वे देश में साल भर में गूगल पर खोज तथा ट्रेंड पर आधारित है।

इसके अनुसार गूगल पर सबसे ज्यादा जिन लोगों के बारे में सर्च किया गया उनमें शाहरुख खान पांचवें, हनी सिंह छठे, काजल अग्रवाल सातवें, करीना कपूर आठवें, सचिन तेंदुलकर नौवें तथा पूनम पांडे दसवें नंबर पर हैं।

ट्रेंडिंग चार्ट में बॉलीवुड हिट तथा इंडियन प्रीमियर लीग का जलवा रहा।

समाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में सबसे ज्यादा खोज (सर्च) की गई। इसके बाद ब्लैकबेरी फोन, राहुल द्रविड़, साइना नेहवाल तथा विजय माल्या का नंबर आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, गूगल, Sunny Leone, Most Searched Personalities, Google