भूमि के सॉन्ग में सनी लियोन
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनें जो काम अपनी बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ नहीं कर पाती हैं, वह काम सनी लियोन अपने एक आइटम सॉन्ग से करने की कूव्वत रखती हैं. ‘भूमि’ फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग है और यह सॉन्ग आज रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में सनी खुलकर सामने आई हैं, और अब तक बेबी डॉल रही सनी इसमें देसी गर्ल अवतार में दिख रही हैं. जहां गाना पूरी तरह से डांस नंबर हैं, वहीं सनी ने इस बार डांस के साथ ही अपने फेशियल एक्सप्रेशंस को भी संभालकर रखा है. उनके डांस मूव भी दर्शकों को तालियां और सीटियां बजाने के लिए काफी हैं.
इस गाने को नेहा कक्कड़ और बादशाह ने गया है जबकि सचिन-जिगर ने इसे कंपोज किया है. इसकी लिरिक्स प्रिया सराया ने लिखी है और कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है. इस गाने के बारे में फिल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार कहते हैं, “यह गाना फिल्म में अहम मौके पर आता है और हम सिर्फ सनी को ही चाहते थे इस गाने के लिए. मुझे खुशी है कि यह सॉन्ग बहुत ही अच्छा बन पड़ा है और सनी ने जबरदस्त काम किया है.” बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म से संजय दत्त कमबैक कर रहे हैं. उनकी बेटी के रोल में अदिती राव हैदरी हैं. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.
Video: बॉलीवुड में शुरू-शुरू में थोड़ी परेशानी हुई : सनी लियोनी
इस गाने को नेहा कक्कड़ और बादशाह ने गया है जबकि सचिन-जिगर ने इसे कंपोज किया है. इसकी लिरिक्स प्रिया सराया ने लिखी है और कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है. इस गाने के बारे में फिल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार कहते हैं, “यह गाना फिल्म में अहम मौके पर आता है और हम सिर्फ सनी को ही चाहते थे इस गाने के लिए. मुझे खुशी है कि यह सॉन्ग बहुत ही अच्छा बन पड़ा है और सनी ने जबरदस्त काम किया है.” बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म से संजय दत्त कमबैक कर रहे हैं. उनकी बेटी के रोल में अदिती राव हैदरी हैं. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.
Video: बॉलीवुड में शुरू-शुरू में थोड़ी परेशानी हुई : सनी लियोनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं