विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

पोस्टर बॉयज का सॉन्‍ग ‘कुड़ियां शहर दी’ रिलीज, सनी और बॉबी संग झूम रही हैं Bigg Boss फेम एली अवराम

सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े ने मिलकर फिल्म में धमाल भरी कॉमेडी की है.

पोस्टर बॉयज का सॉन्‍ग ‘कुड़ियां शहर दी’ रिलीज, सनी और बॉबी संग झूम रही हैं Bigg Boss फेम एली अवराम
'पोस्टर बॉयज' के गाने में एली अवराम
नई दिल्ली: सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म पोस्टर बॉयज का पहला गाना 'कुड़ि‍यां शहर दी' रिलीज हो गया है. इस गाने में श्रेयस तलपड़े भी हैं. गाने में ग्लैमर बिखरने का काम कर रही हैं एली अवराम. वही एली अवराम जो बिग बॉस में आई थीं, और अपनी अदाओं से सलमान का दिल जीतने में कामयाब रही थीं. 

मजेदार है कि यह गाना पहले भी सनी देओल की फिल्म में इस्तेमाल हो चुका है. 18 साल पहले सनी देओल की फिल्म आई थी अर्जुन पंडित, उस फिल्म में दलेर मेहंदी ने यह गाना गाया था. यह गाना फिल्म में काफी महत्व का है क्योंकि मेले में कुछ ऐसी घटना घटती है जिससे सबकी जिंदगी बदल जाती है. 

सनी देओल बताते हैं, “मुझे इस गाने पर नाचने में बहुत मजा आया और यह गाना मेरे लिए बहुत खास है. मुझे खुशी है कि यह गाना सिचुएशन पर एकदम सटीक बैठा. यह गाना फिल्म में बहुत जरूरी है क्योंकि ये रात तीनों कैरेक्टर की जिंदगी बदल देती है.” 'पोस्टर बॉयज' मराठी फिल्म की रीमेक है और इस फिल्म के साथ श्रेयस तलपड़े बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म 8 सितंबर को रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: