विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2013

बच्ची के इलाज के लिए आगे आए सुनील शेट्टी

बच्ची के इलाज के लिए आगे आए सुनील शेट्टी
फाइल फोटो
खटीमा:

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने गंभीर रोग से पीड़ित एक नेपाली लड़की के इलाज पर होने वाले लाखों रुपये खर्च स्वयं वहन करने की पेशकश करके समाज के समक्ष एक अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया है।

नेपाल के सुदूरवर्ती एवं दुर्गम इलाके के उस निर्धन परिवार ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसकी लड़की के इलाज के लिए लाखों रुपये का प्रबंध पलभर में ही हो जाएगा। पश्चिमी नेपाल के डडेंलधुरा जिले के बड़ई नामक दुर्गम गांव की 12 वर्षीय लीला गंभीर रूप से बीमार चल रही थी। घरेलू उपचार से फायदा न होने पर अन्तत: उसे भारत में निकटवर्ती उत्तराखण्ड में ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्ची के साथ मां, मामा और चाचा आए थे, जबकि लड़की का पिता पिछले माह से ही मुम्बई में सुनील शेट्टी के यहां चौकीदारी का काम करने गया है। मरणासन्न हालत में पहुंच चुकी बच्ची की जांच में पता चला कि इसे दिमागी बुखार है। प्राथमिक इलाज शुरू हुआ लेकिन इलाज खर्चीला होने लगा जबकि इस परिवार के पास हजार रुपये भी नहीं थे। फिर लड़की के पिता को मुम्बई फोन गया। लेकिन रकम की राशि सुनकर लड़की का पिता रुंआसा हो गया। यह जानकारी जब सुनील शेट्टी को हुई, तो फिल्मी पर्दे के इस 'दिलवाला' ने बच्ची के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का प्रस्ताव किया।

बीमार पड़ी लीला की मां दुर्गा देवी ने संवाददाताओं को बताया कि चौकीदार इतनी बड़ी रकम के लिए सुनील शेट्टी को भी नहीं कह सकता था लेकिन चौकीदार कृषन का उदास चेहरा देख सुनील शेट्टी ने खुद वजह पूछी और उसके बाद इलाज का सारा खर्च वहन करने की पेशकश की।

खटीमा स्थित आनंद हॉस्पिटल की प्रबन्धक रश्मि जोशी ने बताया कि 12 अक्टूबर शनिवार शाम पांच बजे बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती हुई और प्राथमिक चिकित्सा के बाद रात 11 बजे हमने परिजनों को पैसे जमा कराने के लिए कहा। इसके ठीक एक घण्टे के अन्दर हमारे पास पैसा पहुंच गया।

जोशी ने बताया कि दरअसल, सुनील शेट्टी ने दिल्ली स्थित अपने मित्र तथा देशभर में मोबाइल व दूरसंचार टॉवर लगाने वाली फ्रन्टलाइन बिजनेस सल्यूशन प्रा.लि. कम्पनी के सीएमडी संजय सिन्हा को अस्पताल में तुरंत धन पहुंचाने के लिए कहा। इस तरह 15 हजार रुपये परिजनों के निजी खर्च के लिए और 35 हजार रुपये अस्पताल में जमा कराने के लिए एक घंटे के अन्दर पहुंच गए।

इतना ही नहीं शेट्टी ने हॉस्पिटल के चैयरमैन को कई बार फोन किया और बच्ची के पुख्ता इलाज का अनुरोध किया। शेट्टी ने आवश्यकता पड़ने पर बच्ची के एयरलिफ्टिंग का भी प्रस्ताव दिया।

इलाज के तीसरे दिन बच्ची में सुधार दिखा है और चिकित्सकों को अब बच्ची के स्वस्थ होने की उम्मीद जगी है। बच्ची की देखरेख कर रहे डॉ. डीके त्रिपाठी व डॉ. मनमोहन व्यास ने बताया कि सुनील शेट्टी की पहल से हम व हमारा स्टाफ काफी उत्साहित है।

चिकित्सकों ने बताया कि दिमागी बुखार से नेपाल व भारत में प्रतिवर्ष सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है। व्यास के अनुसार बच्ची को कम से कम 14 दिन और भर्ती रखना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील शेट्टी, बच्ची की मदद, Sunil Shetty, Sunil Shetty Helped Girl Child
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com