विज्ञापन

अथिया शेट्टी के इंडस्ट्री छोड़ने पर पापा सुनील शेट्टी ने कहा, उसके पास कई फिल्में थीं, वो आकर बोली - बाबा मैं...

सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अथिया ने अपने जीवन के नए अध्याय - मातृत्व के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया है.

अथिया शेट्टी के इंडस्ट्री छोड़ने पर पापा सुनील शेट्टी ने कहा, उसके पास कई फिल्में थीं, वो आकर बोली - बाबा मैं...
सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि बेटी अथिया ने मातृत्व के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया
नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अथिया ने अपने जीवन के नए अध्याय - मातृत्व के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया है. ज़ूम के साथ एक बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा कि अथिया को अपने जीवन का सबसे अच्छा रोल मिला है. एक्टर ने शेयर किया, "उसने कहा, 'बाबा, मैं नहीं करना चाहती,' और उसने छोड़ दिया. और यही वह बात है जिसके लिए मैं उसे सलाम करता हूं, 'मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं फ़िल्में नहीं करना चाहती.' "मोतीचूर चकनाचूर के बाद इसके पास कई फिल्में आई थीं. 'लेकिन उसने कहा, मैं नहीं करना चाहती.  मैं सहज हूं, आप जानते हैं?'"

उन्होंने आगे कहा, "और आज, उसे अपने जीवन की सबसे अच्छी भूमिका मिली है. आप जानते हैं, वह सबसे अच्छी फिल्म में काम कर रही है - और यही जीवन है. एक मां की भूमिका. और वह इसे पसंद कर रही है." अथिया शेट्टी ने 2015 में हीरो से अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म से सूरज पंचोली ने भी डेब्यू किया था. अथिया ने इसके बाद मुबारकां (2017) फिल्म में काम किया. वहीं नवाबजादे फिल्म में एक गेस्ट रोल किया. अथिया को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 2019 में आई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था.

सुनील ने कहा, "अथिया मातृत्व को अपनाया, वह  शानदार है. हर पिता अपनी बेटियों को छोटे बच्चों के रूप में सोचता है.  मैंने भी ऐसा ही सोचा था और सोचा था कि क्या वह मातृत्व को संभाल पाएगी, लेकिन वह अविश्वसनीय है. मैं हर दिन माना को बताता रहता हूं कि मुझे अथिया पर कितना गर्व है. जिस तरह से उसने इस नए जीवन को अपनाया है, चीजों को संभाला है और अपनी डिलीवरी को अंजाम दिया है, उससे मुझे बहुत गर्व महसूस होता है. उसने हर चीज को अपने हिसाब से लिया." 

अथिया शेट्टी इस साल मार्च में मां बनीं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च को अपनी बच्ची का स्वागत किया. कपल ने  18 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में उसका नाम इवाराह बताया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com