
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुनील ग्रोवर ने पोस्ट किया फोटो और बताया अपने जूते का साइज
मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है सुनील ग्रोवर ने फोटो
खबर है कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील पर जूता फेंका था
बता दें कि मेलबर्न से मुंबई लौटते वक्त कपिल शर्मा ने नशे की हालत में अपने टीम के सदस्यों से काफी बुरा बर्ताव किया था. खबरें हैं कि कपिल ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर पर जूता भी फेंक कर मारा था. हालांकि इस घटना के बारे में कपिल या सुनील दोनों की ही तरफ से कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन लगता है सुनील ग्रोवर का गुस्सा अभी भी ठंडा नहीं हुआ है.
देखिए किस अंदाज में अपना जूता दिखा रहे हैं सुनील ग्रोवर और हां, कैप्शन पढ़ना न भूलें.
फ्लाइट में हुए झगड़े की खबरें मीडिया में आने के बाद कपिल शर्मा ने फेसबुक पर एक लंबे पोस्ट में सुनील ग्रोवर से माफी मांगी थी और इसे अपने 'घर की बात' बताया था. इस माफी के जवाब में सुनील ग्रोवर ने भी ट्विटर पर अपना जवाब दिया था और कपिल बड़ा भाई कहते हुए भी 'खुद को भगवान न समझने' की हिदायद दी थी.
हाल ही में खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे. लेकिन इस बार सुनील वापिस आने के लिए दोगुनी फीस ले रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट किया था, 'मैं सम्मान के साथ अपना काम करना चाहता हूं और पैसा मुझे कोई काम करने या न करने को मजबूर नहीं कर सकता.'
कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदार में नजर आते थे और सुनील के यह दोनों ही किरदार काफी हिट थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं