विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2015

शूटिंग के दौरान घायल हुई 'गुत्थी', ढोड़ी में लगी चोट

शूटिंग के दौरान घायल हुई 'गुत्थी', ढोड़ी में लगी चोट
मुंबई: हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर का पांव एक शो की शूटिंग के दौरान फिसल गया और उनकी ढोड़ी में चोट आ गई। सुनील दर्शकों के बीच 'गुत्थी' के रूप में खासे प्रचलित हैं।

वह फैमिली टीवी शो 'डील और नो डील' के आगामी संस्करण में नजर आएंगे। सुनील ने इस सप्ताह की शुरुआत में कई अभिनेताओं के साथ शो के सेट का निरीक्षण किया था।

शो की शूटिंग के दौरान सबकुछ ठीक चल रहा था, तभी सुनील का पांव फिसल गया और वह नीचे गिर गए। सुनील ने चोट लगने के बाद भी शो की शूटिंग जारी रखी।

एक बयान में सुनील ने कहा कि ऐसी छोटी-मोटी चोट लगती रहती है। मुझे खुद नहीं पता कि मैं कैसे गिर गया, सब कुछ ठीक है? ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जिससे शूटिंग रोकनी पड़े।

फैमिली टीवी शो 'डील और नो डील' की मेजबानी अभिनेता रोनित रॉय कर रहे हैं। सुनील के साथ शूट किए गए इस एपिसोड का प्रसारण रविवार को एंड टीवी पर किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हास्य कलाकार, सुनील ग्रोवर, गुत्थी, रोनित रॉय, डील और नो डील, Sunil Grover, Shooting, Gutthi, Ronit Roy, Deal Or No Deal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com