कंगना रानावत (फाइल फोटो)
मुंबई:
कंगना रानावत ने कहा कि फिल्म उद्योग में देर से मिली सफलता का स्वाद मीठा है।
कंगना ने यहां मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि सफलता का का देर से मिलना सबसे अच्छा है। एक व्यक्ति की तरह आप खुद को कैसे लेते हैं। अगर मैं आठ या नौ साल पहले सफल अभिनेत्री होती तो तब मैं छोटी होती और शायद 'फैशन' फिल्म में जैसा मेरा किरदार है, वैसा नहीं होता।"
'फैशन' में उन्होंने एक मॉडल का किरदार निभाया जो उनकी पहली सफलता थी, इसके बाद हालांकि वह सुर्खियों में नहीं रहीं।
कंगना ने कहा कि उनके जीवन में उम्र के साथ संतुलित नजरिया आया है।
उन्होंने कहा, "अब मैं 28 की उम्र में महिला के रूप में परिपक्व और संतुलित हूं। उम्र सबके प्रति नजरिये को प्रभावित करती है। अच्छी बात यह है कि सफलता अब आई जब मुझे लगता है कि एक व्यक्ति के रूप में ज्यादा संतुलित हूं और मैं इसे परिपक्वता के साथ संभाल सकती हूं।"
अभिनेत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, "बहुत छोटी उम्र में सफलता से सौदा करना मुश्किल होता है।" यह अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'कट्टी-बट्टी' में नजर आएंगी।
कंगना ने यहां मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि सफलता का का देर से मिलना सबसे अच्छा है। एक व्यक्ति की तरह आप खुद को कैसे लेते हैं। अगर मैं आठ या नौ साल पहले सफल अभिनेत्री होती तो तब मैं छोटी होती और शायद 'फैशन' फिल्म में जैसा मेरा किरदार है, वैसा नहीं होता।"
'फैशन' में उन्होंने एक मॉडल का किरदार निभाया जो उनकी पहली सफलता थी, इसके बाद हालांकि वह सुर्खियों में नहीं रहीं।
कंगना ने कहा कि उनके जीवन में उम्र के साथ संतुलित नजरिया आया है।
उन्होंने कहा, "अब मैं 28 की उम्र में महिला के रूप में परिपक्व और संतुलित हूं। उम्र सबके प्रति नजरिये को प्रभावित करती है। अच्छी बात यह है कि सफलता अब आई जब मुझे लगता है कि एक व्यक्ति के रूप में ज्यादा संतुलित हूं और मैं इसे परिपक्वता के साथ संभाल सकती हूं।"
अभिनेत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, "बहुत छोटी उम्र में सफलता से सौदा करना मुश्किल होता है।" यह अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'कट्टी-बट्टी' में नजर आएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं