विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

खास रणनीति के तहत 'हीरो' सूरज हैं मीडिया से दूर : निखिल आडवाणी

खास रणनीति के तहत 'हीरो' सूरज हैं मीडिया से दूर : निखिल आडवाणी
सूरल पंचोली के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई तस्वीर
नई दिल्ली: आने वाली फिल्म 'हीरो' के निर्देशक निखिल आडवाणी का कहना है कि फिल्म के नायक सूरज पंचोली के मीडिया से दूरी बनाए रखने की वजह फिल्म की प्रचार रणनीति है। यह फिल्म 'शोमैन' सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' की रीमेक है, जिसमें आतिया शेट्टी ने नायिका की भूमिका निभाई है।

फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया है, लेकिन लोग हैरत में हैं कि सूरज ने अब तक मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है। निखिल ने बताया कि निर्माताओं ने फिल्म के लिए खास प्रचार नीति बनाई है और उसी के तहत सूरज मीडिया से दूर हैं।

निखिल ने मराठी फिल्म 'मंतल्या उल्हत' की स्क्रीनिंग के दौरान संवाददाताओं को बताया, 'मीडिया से सूरज की दूरी का कोई एक खास कारण नहीं है। फिल्म के प्रचार की एक नीति है और उसी के तहत सूरज और आतिया मीडिया के सामने ज्यादा नहीं आ रहे। फिल्म के ऑडियो लांच पर दोनों मीडिया के सामने होंगे।'

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी 'हीरो' 11 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में सूरज के पिता अभिनेता आदित्य पंचोली और तिग्मांशु धूलिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हीरो, निखिल आडवाणी, सूरज पंचोली, आतिया शेट्टी, सुभाष घई, Sooraj Pancholi, Nikhil Advani, Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com