विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2012

सारा जेन डायस पर नई दिल्ली में फेंका गया पत्थर...

सारा जेन डायस पर नई दिल्ली में फेंका गया पत्थर...
नई दिल्ली: अपनी नई फिल्म 'क्या सुपरकूल हैं हम' का प्रचार करने एक मॉल में पहुंची वीजे से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सारा जेन डायस पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके।

इस पथराव से 29-वर्षीय पूर्व मिस इंडिया के होंठों में चोट लगी और उन्होंने कहा कि एक अज्ञात हमलावर द्वारा उनके उपर पत्थर फेंके जाने से वह 'लज्जित' हैं।

सारा जेन डायस ने ट्विटर पर लिखा, "फरीदाबाद में एक स्टेज पर एक पत्थर फेंका गया। मेरे जीवन में ऐसा पहली बार हुआ है। मैं अपने लोगों पर लज्जित हूं... नहीं, मैं ठीक नहीं हूं, लेकिन यदि वे उत्साह को खत्म करना चाहते हैं तो यह काम नहीं करेगा।"

फरीदाबाद में इस फिल्म के कलाकारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे। इस फिल्म के अन्य कलाकारों में रितेश देशमुख, तुषार कपूर और नेहा शर्मा हैं। फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं, और यह 27 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सारा जेन डायस, सारा जेन डायस पर पथराव, क्या सुपरकूल हैं हम, रितेश देशमुख, तुषार कपूर, नेहा शर्मा, एकता कपूर, Sarah Jane Dias, Kya Superkool Hain Hum, Stone Thrown At Sarah Jane Dias
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com