विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2023

बॉलीवुड सेलेब्स से सजी थी अलाना पांडे की शादी, शाहरुख खान से लेकर रेखा की UNSEEN PICS आई सामने

शादी के कुछ दिनों बाद दुल्हन अलाना की मां डीन पांडे ने सेलिब्रिटी मेहमानों की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मेहमानों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स से सजी थी अलाना पांडे की शादी, शाहरुख खान से लेकर रेखा की UNSEEN PICS आई सामने
अलाना पांडे की शादी की नई तस्वीरें आई सामने
नई दिल्ली:

अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने पिछले हफ्ते मुंबई में इवोर मैक्रे से शादी की थी, जिसकी तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स से सजी अलाना पांडे की बिग फैट वेडिंग में शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान के साथ नजर आए थे. इसकी वीडियो और तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन अब इस शादी की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शाहरुख खान के अलावा रेखा, बॉबी देओल सहित बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नाम दिखाई दे रहे हैं. वहीं तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी कितनी लाजवाब रही थीं. 

शादी के कुछ दिनों बाद दुल्हन अलाना की मां डीन पांडे ने सेलिब्रिटी मेहमानों की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मेहमानों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है, जिसमें वह किंग खान को गले लगाते और मेहमानों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में दिग्गज अदाकारा  रेखा भी इस न्यूली मैरिड कपल से बात करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा बाकी की तस्वीरों में जैकी श्रॉफ, नीलम कोठारी सोनी, तुषार कपूर, पूनम सिन्हा, बॉबी देओल और महिमा चौधरी शादी का आनंद लेते हुए और कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें, अलाना पांडे फिटनेस विशेषज्ञ और लेखक डीन पांडे और एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. साल 2021 में सगाई करने वाले इवोर मैक्रे और अलाना पांडे लॉस एंजिल्स में रहते हैं. वहीं न्यूली मैरिड कपल अपनी वेडिंग और वेकेशन की नई नई तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Alanna Panday, Alanna Panday Wedding Pics, Alanna Panday Unseen Wedding Pics, Jackie Shroff, Neelam Kothari Soni, Tusshar Kapoor, Poonam Sinha, Bobby Deol, Mahima Chaudhry, Shah Rukh Khan,  Deanne Panday,  Deanne Panday  instagram,  , जैकी श्रॉफ, नीलम कोठारी सोनी, तुषार कपूर, पूनम सिन्हा, बॉबी देओल, महिमा चौधरी, शाहरुख खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com