'बाहुबली 2' ने शुरुआती वीकेंड पर ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं...
नई दिल्ली:
दुनियाभर में एक के बाद रिकॉर्डों के झंडे गाड़ती जा रही 'बाहुबली 2' या 'बाहुबली - द कन्क्लूज़न' के निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी सुपर-डुपरहिट फिल्म का तीसरा भाग बनाए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है, हालांकि दूसरे भाग को 'कहानी के अंत' के रूप में ही पेश किया गया था...
वेबसाइट 'वैराइटी.कॉम' के मुताबिक 'बाहुबली 2' के अंत में सुनाई देने वाला वॉयस ओवर इस बात के संकेत देता है कि कहानी जारी रह सकती है... लंदन स्थित ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में फिल्म की खचाखच भरी स्क्रीनिंग से पहले 'वैराइटी' से बातचीत में एसएस राजामौली ने वॉयस ओवर को 'दर्शकों के लिए मज़ेदार चीज़' की संज्ञा दी...
उन्होंने कहा, "हमारे पास बाज़ार मौजूद है, और अगर हम किसी अच्छी कहानी के बिना फिल्म बना डालते हैं, तो वह ईमानदाराना फिल्म निर्माण नहीं कहलाएगा... लेकिन कौन जानता है, यदि मेरे पिता कोई अच्छी कहानी लिख डालते हैं, जिस तरह उन्होंने पहले लिख दी थी, तो हमें कोई नहीं रोक पाएगा... हम कभी भी उसे बना सकते हैं..."
'बाहुबली' सीरीज़ की दोनों फिल्मों की पटकथा राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी कहानी पर आधारित है, और हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की कहानी भी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी...
वेबसाइट 'वैराइटी.कॉम' के मुताबिक 'बाहुबली 2' के अंत में सुनाई देने वाला वॉयस ओवर इस बात के संकेत देता है कि कहानी जारी रह सकती है... लंदन स्थित ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में फिल्म की खचाखच भरी स्क्रीनिंग से पहले 'वैराइटी' से बातचीत में एसएस राजामौली ने वॉयस ओवर को 'दर्शकों के लिए मज़ेदार चीज़' की संज्ञा दी...
उन्होंने कहा, "हमारे पास बाज़ार मौजूद है, और अगर हम किसी अच्छी कहानी के बिना फिल्म बना डालते हैं, तो वह ईमानदाराना फिल्म निर्माण नहीं कहलाएगा... लेकिन कौन जानता है, यदि मेरे पिता कोई अच्छी कहानी लिख डालते हैं, जिस तरह उन्होंने पहले लिख दी थी, तो हमें कोई नहीं रोक पाएगा... हम कभी भी उसे बना सकते हैं..."
'बाहुबली' सीरीज़ की दोनों फिल्मों की पटकथा राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी कहानी पर आधारित है, और हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की कहानी भी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं