विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2013

बच्चों को सुलाते-सुलाते खुद सो जाते हैं शाहरुख खान

बच्चों को सुलाते-सुलाते खुद सो जाते हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कहना है कि जब वह अपने बच्चों को सुलाने जाते हैं तो उनकी बजाय खुद सो जाते हैं।

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, मैं जब अपने बच्चों को सुलाने जाता हूं तो हमेशा स्वयं ही सो जाता हूं। जरूर उनके आलिंगन और मेरी थकान के बीच कोई नाता है।

किंग खान के सुपुत्र आर्यन हाल में 16 साल के हुए हैं। शाहरुख को सुहाना नाम से एक बेटी भी है। उन्हें सरोगेट मां से बेटा अबराम भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख की नींद, शाहरुख के बच्चे, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Children
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com