विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2013

श्रुति हासन का पीछा करने के मामले में स्पॉट ब्वॉय गिरफ्तार

श्रुति हासन का पीछा करने के मामले में स्पॉट ब्वॉय गिरफ्तार
मुंबई:

अभिनेत्री श्रुति हासन का पीछा करने और उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करने के मामले में मध्य मुंबई से एक स्पॉट ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी कोलेकर ने बताया कि अशोक शंकर त्रिमुखे (45) को धारावी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

कोलेकर ने कहा, ‘वह फिल्म सिटी में स्पॉट ब्वॉय का काम करता है।’ पुलिस के अनुसार आरोपी ने कहा कि वह श्रुति के घर अपने भाई के लिए नौकरी मांगने गया था लेकिन उसके कुछ कहने से पहले ही श्रुति उसे देखकर डर गई और दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी ने यह भी कहा कि उसका इरादा अभिनेत्री को डराने का नहीं था।

बांद्रा पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे हुई जब त्रिमुखे ने श्रुति के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के दरवाजे की घंटी बजाई। आरोपी ने अभिनेत्री के दरवाजा खोलने के बाद कथित रूप से घर में घुसने की कोशिश की। उसने श्रुति के कंधे पर हाथ भी रखा लेकिन श्रुति ने किसी तरह उसे धक्का दिया और घर का दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रुति हासन पर हमला, श्रुति हासन, Shruti Hasan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com