चेन्नई:
जानेमाने फिल्म अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को दावा किया कि उनके नाम से जारी किया गया वह बयान दरअसल उनका नहीं है, जिसमें कहा गया था कि वह अपनी महिला मित्र गौतमी तड़ीमल्ला से अलग हो रहे हैं.
हासन ने यह प्रतिक्रिया तब जाहिर की है जब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने एक बयान में उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा गया कि वह गौतमी से अलग हो रहे हैं. गौतमी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह 13 से अपने ‘पार्टनर’ रहे हासन से अलग हो रही हैं .
गौतमी ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी के सबसे दुखद फैसलों में से एक है.’ उन्होंने हासन से अलगाव की कोई वजह साफ नहीं की. इस बीच, हासन की बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. खबरों के मुताबिक, कुछ महीने पहले श्रुति और गौतमी के बीच कहासुनी हुई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रत्यक्षत: गौतमी से अपने अलगाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘अभी मैं कोई बयान जारी नहीं कर रहा.’ हासन ने यह भी कहा कि उनके नाम से बयान जारी कर कोई ‘खिलवाड़’ कर रहा है . तमिल भाषा में किए गए एक ट्वीट में 61 साल के हासन ने कहा, ‘यह अभद्र बात है कि मेरे नाम से बयान जारी कर कोई खिलवाड़ कर रहा है.’இத்தருணத்த்தில் என் பெயரால் யாரோ அறிக்கை விட்டு விளையாடுவது விவேகமற்ற அநாகரீகச் செயல். நான் இச்சமயம் அறிக்கை ஏதும் வெளியிடுவதாய் இல்லை.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 2, 2016
हासन ने यह प्रतिक्रिया तब जाहिर की है जब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने एक बयान में उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा गया कि वह गौतमी से अलग हो रहे हैं. गौतमी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह 13 से अपने ‘पार्टनर’ रहे हासन से अलग हो रही हैं .
गौतमी ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी के सबसे दुखद फैसलों में से एक है.’ उन्होंने हासन से अलगाव की कोई वजह साफ नहीं की. इस बीच, हासन की बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. खबरों के मुताबिक, कुछ महीने पहले श्रुति और गौतमी के बीच कहासुनी हुई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कमल हासन, बयान, गौतमी तड़ीमल्ला, श्रुति हासन, Kamal Hassan, Statement, Gautamee Tadimalla, Shruti Haasan