
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रभुदेवा की एक्शन-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे सूरज पंचोली
प्रभुदेवा सर के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है : सूरज पंचोली
अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं सूरज
Yes it is official! Cant wait to work with you @PDdancing sir I have grown up watching you! Thank u for all the inspiration@TSeries pic.twitter.com/UKcW6Dpqyn
— Sooraj Pancholi (@soorajpancholi9) June 15, 2017
उम्मीद है प्रभुदेवा की फिल्म में सूरज पंचोली अपने डांसिंग स्कील्स भी दिखाते नजर आएंगे. सूरज बेहतरीन डांसर हैं. डेब्यू फिल्म 'हीरो' के अलावा वे टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो 'जीएफ बीएफ' में दिख चुके हैं. इस गाने में उन्होंने शानदार डांस का प्रदर्शन किया था. इसमें उनकी जोड़ी जैकलीन फर्नांडीज के साथ जमी थी.
गौरतलब है कि, 27 वर्षीय सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं. सूरज ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सूरज की जोड़ी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ जमी थी. यह दिग्गज निर्माता सुभाष घई की 1983 की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. इसमें जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिका में थे.
फिल्मी करियर के अलावा सूरज अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहते हैं. दरअसल, 3 जून, 2013 को बॉलीवुड अभिनेत्री और सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड जिया खान ने खुदखुशी की थी. सालों से चल रही जांच में सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि जिया ने अभिनेता सूरज पंचोली के साथ अपने संबंध खराब होने के कारण खुदकुशी की थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं