मुंबई:
बॉलीवुड में इन दिनों 'बायोपिक' (असली जिंदगी के किरदारों पर फिल्म बनाना) का दौर चल रहा है। अब एक और बायोपिक की तैयारी चल रही है और यह फिल्म किसी और पर नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की जिंदगी पर बनेगी।
'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर अपूर्व लाखिया इस फिल्म को बना रहे हैं। 'हसीना - द क्वीन ऑफ मुंबई' नाम की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा दाऊद की बहन का किरदार निभाएंगी।
'हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई' फिल्म में अपूर्व लाखिया ने हसीना के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा को फिलहाल कर लिया है। फिल्म में हसीना की जिंदगी के 40 सालों को समेटा जाएगा और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
सोनाक्षी ने इससे पहले 'हॉलीडे', 'दबंग', और 'लुटेरा' जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। लेकिन वे पहली बार किसी बायोपिक में काम कर रही हैं।
'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर अपूर्व लाखिया इस फिल्म को बना रहे हैं। 'हसीना - द क्वीन ऑफ मुंबई' नाम की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा दाऊद की बहन का किरदार निभाएंगी।
Thank you shekhar! It is a brilliant script... I cant wait to play haseena :) https://t.co/g18c9VVAkn
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 3, 2015
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के 11 अन्य भाई-बहन थे और माना जाता है कि बहन हसीना पार्कर उसकी सबसे करीबी थी। साल 2014 में हसीना की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।'हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई' फिल्म में अपूर्व लाखिया ने हसीना के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा को फिलहाल कर लिया है। फिल्म में हसीना की जिंदगी के 40 सालों को समेटा जाएगा और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
सोनाक्षी ने इससे पहले 'हॉलीडे', 'दबंग', और 'लुटेरा' जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। लेकिन वे पहली बार किसी बायोपिक में काम कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉलीवुड, बायोपिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, हसीना पार्कर, सोनाक्षी सिन्हा, Sonakshi Sinha, Haseena Parkar, Haseena Biopic, Dawood Ibrahim