मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को चर्चित वीडियो 'माइ च्वॉइस' में प्रतिद्वंद्वी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कुछ विचार हजम नहीं हो रहे हैं। इस वीडियो का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरुकता लाना बताया गया है।
वीडियो में दीपिका शादी से पहले या शादी से इतर शारीरिक संबंध रखने के फैसले सहित कई अन्य मुद्दों पर फैसले लेने की आजादी के बारे में बोलती दिख रही हैं।
सोनाक्षी से जब 'माइ च्वॉइस' पर अपनी राय देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'महिला सशक्तिकरण का मतलब हमेशा इस चीज से नहीं होता कि आपने किस तरह के कपड़े पहने हैं या आप किसके साथ शारीरिक संबंध रखना चाहती हैं। इसका मतलब रोजगार व क्षमता से होता है।'
उन्होंने कहा, 'यह वीडियो एक अच्छी पहल है..लेकिन मेरा मानना है कि सशक्तिकरण उन महिलाओं का किया जाना चाहिए, जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है।' जाने-माने फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया निर्देशित 'माइ च्वाइस' करीब दो मिनट की वीडियो है, जो आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं