
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनाक्षी, 'मैं परफॉर्म नहीं कर रही हूं, यह सिर्फ अटकलें थीं'
गायकों ने सोनाक्षी को बीबर के कॉन्सर्ट में बुलाए जाने पर जताया था विरोध
सोनाक्षी ने लिखा, 'मैं एक एक्टर हूं, जिसे गाना और संगीत काफी पंसद है'
इस सारे विरोध के बाद सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पहली बात तो मैं बीबर के कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं कर रही हूं. यह अनुमान लगाया जा रहा था क्योंकि मुझे उन लोगों ने संपर्क किया और कुछ अखबारों और पोर्टल्स ने इसे चला दिया. हालांकि मैं कई इंटरव्यू में इससे मना कर चुकी थी. दूसरी बात मैं एक कलाकार हूं जिसे संगीत से प्यार है और जिसे परफॉर्म करना और गाना काफी पसंद है. और अगर किसी को इससे समस्या है, तो मैं बाबा बीबर (जस्टिन बीबर) के ही शब्दों में कहना चाहुंगी... वह अपने आपको 'प्यार' कर सकते हैं. ओवर ऐंड आउट.'
Just chill chill... just chill 🎶 pic.twitter.com/grdJlVDRX2
— NOOR (@sonakshisinha) April 24, 2017
'सब तेरा', 'सौ आसमान' और 'वजह तुम हो' जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाले अरमान मलिक ने कैलाश का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था, 'कैलाश खेर से सहमत हूं. एक्टर, एक्टर होते हैं और गायक, गायक होते हैं. स्टेज और माइक हमारे लिए छोड़ देना चाहिए, वह हमारे खेलने का मैदान है, आपका नहीं.'
Agree with @Kailashkher sir! Actors are actors & singers are singers. Leave the stage & mic to us, that's our playground not yours. https://t.co/fAezwNkTDF
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 24, 2017
A secure artist wud always encourage another artist to grow their skills and follow their dreams. Art in any form should not be suppressed. https://t.co/hJlm9U6Gk3
— NOOR (@sonakshisinha) April 24, 2017
सोनाक्षी ने अरमान मलिक की आलोचना का जवाब भी दिया था. सोनाक्षी ने अरमान के ट्वीट के जवाब में कहा, 'एक कलाकार को हमेश दूसरे कलाकारों को उनके कौशल विकास के लिए प्रेरित करना चाहिए. किसी भी तरह की कला पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं