
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के सेट पर हुआ था अर्जुन कपूर और मोहित सूरी के बीच विवाद.
मुंबई:
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग के दौरान अपने अनप्रोफेशनल रहने की खबरों को खारिज करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए कोई झूठी खबर फैला रहा है. खबरें थी कि अर्जुन कपूर का शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी से कुछ विवाद हो गया था. यह विवाद अर्जुन कपूर की पार्टियों के बिल से जुड़े थे जो एक लाख रुपये प्रतिदिन तक के थे.
इस बारे में पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, "मुझे अनप्रोफेशनल के रूप में प्रचारित करने के पीछे किसी का व्यक्तिगत उद्देश्य है. कोई परेशान है या मुझसे जलता है. अगर मैं प्रोफेशनल नहीं होता तो वह फिल्म अब तक पूरी नहीं हो पाती. मेरे पिता इंडस्ट्री के सबसे गंभीर और बेहतरीन निर्माताओं में गिने जाते हैं. क्या आपको लगता है कि एक प्रोड्यूसर का बेटा होते हुए मैं एक दूसरे प्रोड्यूसर को परेशान कर सकता हूं कि 'ये लो डेढ़ लाख रुपये का बिल.''
खबरों के मुताबिक 31 वर्षीय अभिनेता ने शूटिंग के दौरान पार्टी करने के बाद करीब 1 लाख रुपये का बिल प्रोड्यूसर को थमा दिया. इसके बाद निर्देशक मोहित सूरी और उनके बीच कहासुनी हो गई. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.
अर्जुन ने कहा, 'जून में जब दिल्ली में शूटिंग चल रही थी तब मेरी दादी की तबीयत खराब थी. उनकी मौत हुई तो आप सभी पहुंचे थे. अगर मैं शराब पीकर रोज एक-एक लाख का बिल दे रहा था तो इस फिल्म के बाद मुझे काम नहीं मिलना चाहिए. मैं हर दिन दिल्ली से मुंबई के बीच सफर कर रहा था.'
उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर उन्होंने फिल्म की टीम के साथ रात 1 बजे तक पार्टी की लेकिन सुबह वह शूटिंग पर लौट आए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस बारे में पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, "मुझे अनप्रोफेशनल के रूप में प्रचारित करने के पीछे किसी का व्यक्तिगत उद्देश्य है. कोई परेशान है या मुझसे जलता है. अगर मैं प्रोफेशनल नहीं होता तो वह फिल्म अब तक पूरी नहीं हो पाती. मेरे पिता इंडस्ट्री के सबसे गंभीर और बेहतरीन निर्माताओं में गिने जाते हैं. क्या आपको लगता है कि एक प्रोड्यूसर का बेटा होते हुए मैं एक दूसरे प्रोड्यूसर को परेशान कर सकता हूं कि 'ये लो डेढ़ लाख रुपये का बिल.''
खबरों के मुताबिक 31 वर्षीय अभिनेता ने शूटिंग के दौरान पार्टी करने के बाद करीब 1 लाख रुपये का बिल प्रोड्यूसर को थमा दिया. इसके बाद निर्देशक मोहित सूरी और उनके बीच कहासुनी हो गई. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.
अर्जुन ने कहा, 'जून में जब दिल्ली में शूटिंग चल रही थी तब मेरी दादी की तबीयत खराब थी. उनकी मौत हुई तो आप सभी पहुंचे थे. अगर मैं शराब पीकर रोज एक-एक लाख का बिल दे रहा था तो इस फिल्म के बाद मुझे काम नहीं मिलना चाहिए. मैं हर दिन दिल्ली से मुंबई के बीच सफर कर रहा था.'
उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर उन्होंने फिल्म की टीम के साथ रात 1 बजे तक पार्टी की लेकिन सुबह वह शूटिंग पर लौट आए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं