नई दिल्ली:
मॉडल से नन बनी और नन बनने के बाद शादी के बंधन में बनने वाली मॉडल एक्ट्रेस सोफिया हयात ने कहा है कि उनके साथ मक्का जैसे पवित्र स्थान पर यौन शोषण की घटना हुई है. सोफिया ने अपने मंगेतर के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने साथ मक्का में हई इस घटना का विवरण दिया है. अपने साथ हुई घटना के अलावा भी सोफिया ने अपने दूसरे पोस्ट में अन्य महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि यहां महिलाओं के लिए अलग लाइन नहीं है और उनके साथ ऐसी घटनाएं होती हैं.
सोफिया इन दिनों अपने मंगेतर के साथ मक्का गई हुई हैं. अपने वीडियो के बेहद बड़े कैप्शन में उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना की कहानी लिखी है. उन्होंने लिखा, 'इस्लाम औरतों की इज्जत करना सीखाता है. कोई आदमी को अपनी पत्नी के अलावा किसी गैर महिला को छूना नहीं चाहिए. यही कारण है कि मुझे इस्लाम पसंद है लेकिन यह नियम मक्का में लागू नहीं होते. जब आदमी वहां जाते हैं तो वह इस नियम को भूल जाते हैं.'
सोफिया ने लिखा, 'आज जब मैं पवित्र पत्थर को छूने की कोशिश कर रही थी, तब मुझे अहसास हुआ कि पीछे से कोई व्यक्ति मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है. वहां महिलाओं की लाइन दिख नहीं रही थी, क्योंकि पुरुषों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रयोग कर महिलाओं को धक्का देना शुरू कर दिया था. जब मैं पवित्र पत्थर से एक मीटर दूर थी, तब मुझे ऐसे धक्का दिया गया, जिससे मैं सांस भी नहीं ले पाई. मैं बहुत डर गई. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरा हिजाब मेरे गले में फंस गया. लोगों के धक्के से मेरा दम घुटने लगा और मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया.'
सोफिया ने आगे बताया कि कैसे कुछ लोगों ने उनकी मदद की. उन्होंने लिखा, 'अचानक कुछ अच्छे लोग मेरी मदद के लिए आए. मैं इस घटना से अंदर तक हिल गई हूं. अल्लाह के दर पर भी लोगों को कुरान में लिखी बातें याद नहीं रहती है. अल्लाह मेरे अंदर हैं और वो मुझसे कहते हैं कि अगर लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही औरतों की बेइज्जती करते रहेंगे और सिर्फ पवित्र पत्थर छूने से ही जनन्त चले जाएंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है.'
सोफिया ने अपने एक दूसरे पोस्ट में यह भी बताया कि वह तीन बार पवित्र पत्थर को छूने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर पायीं. मैंने फिर पुरुषों को महिलाओं को धक्का देते हुए देखा. कुछ महिलाएं रो रही थीं क्योंकि वह डर गई थीं. सोफिया ने लिखा, 'काले पत्थर के आसपास की एनर्जी काफी नकारात्मक है. इसके आसपास पुरुष इसे छूने के लिए औरतों को धक्का देते हैं और महिलाएं शोषित होती हैं क्योंकि वह पुरुषों की ताकत की बराबरी नहीं कर पाती. यही एनर्जी इस पत्थर को काला रखे हुए है. यह सफेद हो जाएगा, जिस दिन यहां प्यार, सपोर्ट और एकता होगी. जब पुरुष महिलाओं को आगे जाकर उन्हें इसे छूने देंगे और इबादद करने देंगे.'
सोफिया ने जून 2016 में यह घोषणा कर दी थी कि वह अब आध्यात्म की तरफ बढ़ कर नन बन गई हैं. लेकिन हाल ही में नन बनकर सांसारिक जीवन से दूर हो चुकी सोफिया ने अपनी सगाई का एलान किया था. कुछ दिन पहले सोफिया अपने पैर में स्वास्तिक बनाने के चलते विवादों में घिरी थीं. वह बिग बॉस के 7वें सीजन में घर की सदस्य रह चुकी हैं.
सोफिया इन दिनों अपने मंगेतर के साथ मक्का गई हुई हैं. अपने वीडियो के बेहद बड़े कैप्शन में उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना की कहानी लिखी है. उन्होंने लिखा, 'इस्लाम औरतों की इज्जत करना सीखाता है. कोई आदमी को अपनी पत्नी के अलावा किसी गैर महिला को छूना नहीं चाहिए. यही कारण है कि मुझे इस्लाम पसंद है लेकिन यह नियम मक्का में लागू नहीं होते. जब आदमी वहां जाते हैं तो वह इस नियम को भूल जाते हैं.'
सोफिया ने लिखा, 'आज जब मैं पवित्र पत्थर को छूने की कोशिश कर रही थी, तब मुझे अहसास हुआ कि पीछे से कोई व्यक्ति मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है. वहां महिलाओं की लाइन दिख नहीं रही थी, क्योंकि पुरुषों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रयोग कर महिलाओं को धक्का देना शुरू कर दिया था. जब मैं पवित्र पत्थर से एक मीटर दूर थी, तब मुझे ऐसे धक्का दिया गया, जिससे मैं सांस भी नहीं ले पाई. मैं बहुत डर गई. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरा हिजाब मेरे गले में फंस गया. लोगों के धक्के से मेरा दम घुटने लगा और मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया.'
सोफिया ने आगे बताया कि कैसे कुछ लोगों ने उनकी मदद की. उन्होंने लिखा, 'अचानक कुछ अच्छे लोग मेरी मदद के लिए आए. मैं इस घटना से अंदर तक हिल गई हूं. अल्लाह के दर पर भी लोगों को कुरान में लिखी बातें याद नहीं रहती है. अल्लाह मेरे अंदर हैं और वो मुझसे कहते हैं कि अगर लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही औरतों की बेइज्जती करते रहेंगे और सिर्फ पवित्र पत्थर छूने से ही जनन्त चले जाएंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है.'
सोफिया ने अपने एक दूसरे पोस्ट में यह भी बताया कि वह तीन बार पवित्र पत्थर को छूने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर पायीं. मैंने फिर पुरुषों को महिलाओं को धक्का देते हुए देखा. कुछ महिलाएं रो रही थीं क्योंकि वह डर गई थीं. सोफिया ने लिखा, 'काले पत्थर के आसपास की एनर्जी काफी नकारात्मक है. इसके आसपास पुरुष इसे छूने के लिए औरतों को धक्का देते हैं और महिलाएं शोषित होती हैं क्योंकि वह पुरुषों की ताकत की बराबरी नहीं कर पाती. यही एनर्जी इस पत्थर को काला रखे हुए है. यह सफेद हो जाएगा, जिस दिन यहां प्यार, सपोर्ट और एकता होगी. जब पुरुष महिलाओं को आगे जाकर उन्हें इसे छूने देंगे और इबादद करने देंगे.'
सोफिया ने जून 2016 में यह घोषणा कर दी थी कि वह अब आध्यात्म की तरफ बढ़ कर नन बन गई हैं. लेकिन हाल ही में नन बनकर सांसारिक जीवन से दूर हो चुकी सोफिया ने अपनी सगाई का एलान किया था. कुछ दिन पहले सोफिया अपने पैर में स्वास्तिक बनाने के चलते विवादों में घिरी थीं. वह बिग बॉस के 7वें सीजन में घर की सदस्य रह चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं