अभिनेता मधुर मित्तल की फाइल फोटो
मुंबई:
कई ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में सलीम का क़िरदार निभाने वाले अभिनेता मधुर मित्तल एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए हैं।
खबरों की मानें तो मधुर जब ओवरटेक कर रहे थे तभी उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई। एक्सीडेंट के बाद मधुर को उनके दोस्तों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मधुर को अस्पताल पहुंचते ही उचित इलाज मिला जिसकी वजह से उन्हें बचाया जा सका।
मधुर 15 दिनों तक आईसीयू में रहे। इस दौरान मधुर की कई सर्जरी हुई। मधुर का जबड़ा टूटने की भी ख़बर है। इसके अलावा उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए थे। मधुर लगातार दस दिनों तक बेहोश रहे। हादसा जून महीने की शुरुआत में हुआ।
अब डॉक्टरों ने मधुर को डिस्चार्ज तो कर दिया है पर तीन महीनों तक सख़्त तौर पर बेड रेस्ट लेने को कहा गया है। उम्मीद है नवंबर में मेक्सिको में होने वाले फ़िल्म महोत्सव से पहले मधुर ठीक हो जाएं।
खबरों की मानें तो मधुर जब ओवरटेक कर रहे थे तभी उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई। एक्सीडेंट के बाद मधुर को उनके दोस्तों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मधुर को अस्पताल पहुंचते ही उचित इलाज मिला जिसकी वजह से उन्हें बचाया जा सका।
मधुर 15 दिनों तक आईसीयू में रहे। इस दौरान मधुर की कई सर्जरी हुई। मधुर का जबड़ा टूटने की भी ख़बर है। इसके अलावा उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए थे। मधुर लगातार दस दिनों तक बेहोश रहे। हादसा जून महीने की शुरुआत में हुआ।
अब डॉक्टरों ने मधुर को डिस्चार्ज तो कर दिया है पर तीन महीनों तक सख़्त तौर पर बेड रेस्ट लेने को कहा गया है। उम्मीद है नवंबर में मेक्सिको में होने वाले फ़िल्म महोत्सव से पहले मधुर ठीक हो जाएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मधुर मित्तल, स्लमडॉग मिलेनियर, रोड एक्सीडेंट, सड़क दुर्घटना, Madhur Mittal, Slumdog Millionaire Actor, Road Accident