विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

'सिंघम रिटर्न्स' ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए

'सिंघम रिटर्न्स' ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए
नई दिल्ली:

फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने एक बार कमाल कर दिखाया। उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' ने रिलीज के पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

अजय देवगन और करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली 'सिंघम रिटर्न्स' 15 अगस्त को रिलीज हुई थी।

फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' की शुक्रवार की कमाई 32.09 करोड़ (रुपये), शनिवार की 21.05 करोड़, रविवार की 24.55 करोड़, सोमवार की 14.78 करोड़ और मंगलवार की 8.21 करोड़। कुल कमाई 100.68 करोड़ रुपये।

फिल्म अजय देवगन फिल्म्स, रोहित शेट्टी प्रोडक्शंस और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाई है।

अजय-रोहित की जोड़ी पूर्व में भी 'सिंघम', 'बोल बच्चन' और 'गोलमाल' सीरीज सरीखी सफल फिल्में दे चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शेट्टी, सिंघर्म रिटर्न्स, अजय देवगन, करीना कपूर, Rohit Shetty, Kareena Kapoor, Singham Returns, Ajay Devgan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com