हाल ही में अभिनेता सलमान खान ने पाक कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा था, 'ये कलाकार हैं, वो आतकंवादी हैं. यह दोनों अलग अलग बातें हैं. क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं. कलाकार यहां वीज़ा लेकर आते हैं और उन्हें वीज़ा हमारी सरकार देती हैं, वर्क परमिट हमारी सरकार देती है.' सलमान खान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गायक अभिजीत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं.
देश में कमाओ, दारूParty, लोगों को कुचलो, हिरन मारो, पाक वफ़ादारी, देश में ग़द्दारी, शर्मिंदा हूँ once I took his side लोगों की गालियाँ खायी https://t.co/o23ylDlW0i
— abhijeet (@abhijeetsinger) September 30, 2016
इसके बाद उन्होंने लिखा, 'सुपरस्टार उरी हमले की खबरें नहीं देखते, पाकिस्तानी भारतीयों को मार रहे हैं. वे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं.'
Super stars don't watch news of #UriAttack #Pakistan killing, shooting, butchering Indians, they r busy too.. shooting with pakis https://t.co/h1GPE9MH9j
— abhijeet (@abhijeetsinger) September 30, 2016
इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'फवाद खान ने अपने देश पाकिस्तान के प्रति सच्ची देशभक्ति दिखाई लेकिन सलमान खान को भारत के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाने में शर्म आती है.'
#FawadKhan shows true patriotism towards his country Pakistan whilst Bollywood, @BeingSalmanKhan is ashamed to show loyalty to India.. #mns
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 1, 2016
एक और ट्वीट में अभिजीत ने लिखा, 'भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों में कई बातें एक जैसी हैं, दोनों को भारत का पैसा, प्यार और शोहरत चाहिए. और दोनों भारत और भारतीय सेना के विरोधी हैं.'
Pakistani and Indian artists hv one thing common, both enjoy Indias Money, Love, fame and both r antiIndia anti #IndianArmy #SalmanKhan
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 1, 2016
एक और ट्वीट में अभिजीत ने लिखा, 'हमारी कानून व्यवस्था की वजह से सलमान खान फ्री घूम रहा है और हमें ज्ञान दे रहा है...'
Bcos of our law machinery ..He #SalmanKhan is roaming free and supporting terrorism हमें ज्ञान दे रहा है https://t.co/t0IldbHjHw
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 1, 2016
बताते चलें कि उरी हमले के तुरंत बाद अभिजीत ने ट्वीट कर करण जौहर और महेश भट्ट जैसे फिल्मकारों पर पाक समर्थक होने का आरोप लगाया था.
हिट एंड रन मामले में किया था समर्थन
पाक कलाकारों पर बैन के मामले में सलमान खान के विरोध में खड़े अभिजीत हिट एंड रन मामले में उनका समर्थन भी कर चुके हैं. पिछले साल मई में जब सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में सजा सुनाई गई थी तब ट्वीट के जरिए अभिजीत ने लिखा था, 'सड़क गरीब के बाप की नहीं है, मैं एक साल तक बेघर था पर कभी सड़क पर नहीं सोया.' हालांकि इस ट्वीट के लिए उनकी कड़ी आलोचना भी हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं