विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

प्रियंका चोपड़ा की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगिंग डेब्यू करना चाहती हैं श्रद्धा कपूर

प्रियंका चोपड़ा की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगिंग डेब्यू करना चाहती हैं श्रद्धा कपूर
प्रियंका चोपड़ा और श्रद्धा कपूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर फिल्म 'रॉक ऑन 2' में गायिका का किरदार निभा रही हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वह गाती ही नहीं, बल्कि गाने लिखती भी हैं. वह प्रियंका चोपड़ा की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगिंग डेब्यू करना चाहती हैं, लेकिन सही समय पर. वह ग्लैमर के बजाए अपने अभिनय से पहचाने जाने को अधिक तवज्जो देती हैं.

श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में 'रॉक ऑन 2' से जुड़ने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मैंने 'रॉक ऑन' देखने के बाद ही निर्णय कर लिया था कि अगर इसका सीक्वल बनता है तो मैं उसमें जरूर अभिनय करूंगी और जब पता चला कि 'रॉक ऑन 2' बनाने की योजना है तो मैंने झट से रितेश सिधवानी से बात कर फिल्म में काम करने की मंशा जाहिर की. मैं 'रॉक ऑन' की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. फिल्म में काम करना सपना सच होने जैसा है."

श्रद्धा ने फिल्म में चार गाने गाए हैं. वह गाने को लेकर काफी जोशीली भी हैं तो क्या प्रियंका चोपड़ा की तरह उनकी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाना गाने की ख्वाहिश है? इस पर वह कहती हैं, 'मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा. अगर ऐसा होता है तो मेरे करियर के लिए बहुत अच्छा होगा लेकिन मैं सही समय पर ही फैसला लूंगी.'

श्रद्धा कहती हैं, 'फिल्म में मेरा किरदार एक गायिका जिया का है जो कीबोर्ड बजाती है और उसका अपना अलग तरह का म्यूजिक है. जिया के पिता शास्त्रीय संगीतकार हैं, जबकि मैं यानी जिया एक नए जमाने की गायिका हूं. दोनों के संगीत में काफी खासा अंतर है. मैंने इससे पहले फिल्म 'बागी' में भी गाना गाया था और अब दूसरी बार फिल्म में गाने का मौका मिला है.'

यह पूछे जाने पर कि वह किस तरह की भूमिकाएं करना चाहती हैं तो श्रद्धा काफी मंजा हुआ सा जवाब देते हुए कहती हैं, "मैं दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की बायोपिक पर बन रही फिल्म 'हसीना' में काम कर रही हूं. मैं मानती हूं कि यह फिल्म मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होने जा रही है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, गाना, श्रद्धा कपूर, रॉक ऑन 2, Priyanka Chopra, Song, Shraddha Kapoor, Rock On 2, सिंगिंग, Sing, Shraddha Kapoor Singer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com