विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

न्यूजीलैंड में छुट्टियां मनाने की तैयारी में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा

न्यूजीलैंड में छुट्टियां मनाने की तैयारी में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा (फाइल साभार- IANS)
मुंबई: वर्तमान में जैकलिन फर्नाडीज के साथ शूटिंग कर रहे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा न्यूजीलैंड में छुट्टियां मनाने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि वह व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर छुट्टियों का आनंद लेंगे.

अभिनेता ने शूटिंग शेड्यूल के बीच, न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया है और वह इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते, क्योंकि यह उनकी दूसरी यात्रा होगी. इससे पहले वह वर्ष 2015 में भी वहां जा चुके हैं.

सिद्धार्थ ने कहा, 'मैं पिछले साल न्यूजीलैंड गया था और वह अनुभव आज भी मेरे जहन में है. अविश्वसनीय प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे न्यूजीलैंड का अनुभव इसे पूरी दुनिया से अलग करता है. मैं जल्द ही अद्भुत यात्रा के लिए उत्साहित हूं.'

उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ ने अपनी अंतिम यात्रा के दौरान पारंपरिक माओरी युद्ध नृत्य में भाग लिया था और 1500 फुट की स्काई डाइविंग का भी आनंद लिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी अगली यात्रा के लिए कई नई चीजों की योजना बना रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, छुट्टियां, अभिनेता, सिद्धार्थ मल्होत्रा, New Zealand, Holidays, Actor, Siddharth Malhotra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com