विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

सिद्धार्थ मेरा अच्छा दोस्त है और हमेशा रहेगा : आलिया

सिद्धार्थ मेरा अच्छा दोस्त है और हमेशा रहेगा : आलिया
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: आलिया भट्ट ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलना-जुलना फिर से शुरू कर दिया है, हालांकि उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ एक ‘अच्छा दोस्त’ है। आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टुडेंट आफ दि इयर’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी और कुछ समय तक उन दोनों के रोमांस की खबरें आती रही थीं।

हालांकि इन अफवाहों से आलिया को कोई फर्क नहीं पड़ता और वह 31 वर्षीय अभिनेता के साथ अपनी दोस्ती जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत साफ साफ बता दिया है कि सिद्धार्थ मेरा अच्छा दोस्त है और वह हमेशा मेरा दोस्त रहेगा।'

आलिया भट्ट यहां अपनी आगामी फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के प्रोत्साहन के लिए फवाद खान और सिद्धार्थ के साथ आई थीं। उन्होंने कहा कि वह ‘एक विलेन’ के अभिनेता को हल्के फुल्के चरित्र में देखकर बहुत खुश हुयी थीं।

उन्होंने कहा, 'मुझे उसे देखकर बहुत खुशी हुयी कि वह अपने इस चरित्र के लिए मेहनत कर रहा है। इससे पहले उसने इस प्रकार के चरित्र नहीं निभाए थे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, दोस्ती, Siddharth Malhotra, Alia Bhatt, Friendship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com