नव्या नवेली की एक्टिंग करने की ‘चाहत’ से क्यों चिंतित हो जाएंगी श्वेता बच्चन?

नव्या नवेली की एक्टिंग करने की ‘चाहत’ से क्यों चिंतित हो जाएंगी श्वेता बच्चन?

खास बातें

  • श्वेता ने कहा कि एक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है.
  • नव्या नवेली इसी साल अपनी स्कूल की पढ़ाई समाप्त की हैं.
  • श्वेता ने ऐश्वर्या आर धनुष की नई किताब में एक कॉलम लिखा है.
नई दिल्ली:

श्वेता बच्चन नंदा उस परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिस परिवार का हर सदस्य अभिनय से जुड़ा हुआ है. अब चाहे हम मेगास्टार आमिताभ और जया बच्चन की बात कर लें या फिर अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की. ये सभी वे नाम हैं, जिनकी बॉलीवुड में एक अलग पहचान है, लेकिन 42 साल की श्वेता नंदा शुरू से ही अभिनय से दूर रहीं.

शायद इसी वजह से श्वेता कहती हैं कि अगर उनकी बेटी नव्या नवेली अभिनय करने की चाह रखेंगी, तो इससे वह चिंतित हो जाएंगी. बता दें, श्वेता और निखिल नंदा की 19 साल की बेटी नव्या नवेली इसी साल अपनी स्कूल की पढ़ाई समाप्त की हैं. श्वेता कहती हैं कि एक्टर बनना इतना आसान नहीं है, उसके लिए कठिन परिश्रम करनी पड़ती है.

इसी हफ्ते दिल्ली में ऐश्वर्या आर धनुष की नई किताब लॉन्च की गई थी, जहां श्वेता ने कहा, 'अगर नव्या एक अभिनेत्री बनने का प्लान कर रही हैं, तो यह मेरे लिए चिंतित वाली बात है. मुझे नहीं लगता है कि यह जितना आसान दिखता है उतना है. अगर आप एक महिला हैं, तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और मुझे इस बात पर आश्चर्य होगा अगर वह ये सब सहन कर पाएंगी.'

नव्या उसी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं, जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन पढ़ाई कर रहे थे. बता दें, इस साल सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरों को व्यापक रूप से परिचालित की गई.

नव्या के अलावा श्वेता नंदा का एक बेटा भी है. हाल ही में उन्होंने मीडिया को एक खुला खत लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी बेटी नव्या नवेली की 'निजी जिंदगी' वापस लौटा दें. उन्होंने लिखा था, 'मेरे बच्चे सेलिब्रिटीज नहीं हैं. क्यों उन्हें किसी भी कारण से इंटरनेट पर धकेल दिया जाता है. उन्हें अपना अटेंशन अपने दम पर बनाने दें, न कि सिर्फ इस बात पर कि वह किसी से ताल्लुक रखते हैं.'    
 
गौरतलब है कि नव्या को शुरू से ही न्यूज फ्लैश से दूर रखा गया और अब ठीक उसी तरह अभिषेक और ऐश्वर्या की 5 साल की बेटी आराध्या को भी इन सब चीजों से दूर रखा जा रहा है. जितना संभव हो सके आराध्या को कैमरों और सार्वजनिक निगाहों से बचाने की कोशिश की जाती रही है.

श्वेता बच्चन ने कहा कि जो कोई भी एक्टर बनने की चाह रखता है, उसे उनकी मां जया बच्चन के जैसे तैयार होने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'मेरी मां अपने परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता को अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बताया कि वह एक अभिनेत्री बनना चाहती हैं. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग स्कूल को ज्वाइन किया और वह एक बहुत ही अच्छी स्टूडेंट थीं. एक्टर बनने के लिए मुझे लगता है यह एक सही तरीका है, न कि इसलिए कि आप इसे आसान राह के रूप में देखते हैं.'

बता दें, श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या आर धनुष की नई किताब 'स्टैंडिंग ऑन द ऐप्पल बॉक्स' में एक कॉलम लिखा है.

(इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com