विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2015

पाकिस्तानी बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप रही 'शोले'!


मुंबई : भारत में ब्लॉकबस्टर रही फ़िल्म शोले को रिलीज़ के करीब चालीस साल बाद पाकिस्तान के सिनेमाघरों में पेश किया गया पर पड़ोसी देश के बॉक्स ऑफ़िस पर ये फ़िल्म फ्लॉप साबित हुई।

निर्देशक रमेश सिप्पी की 1975 में बनी फ़िल्म शोले को पाकिस्तान में शुक्रवार को 2डी और 3डी में रिलीज़ किया गया था। फ़िल्म की शुरूआत बेहद धीमी रही और औसत 15 फ़ीसदी सीटें ही फ़ुल हो सकीं। पाकिस्तान में शोले को लाहौर और मुल्तान के सिनेमाघरों में पेश किया गया।

शोले को पाकिस्तान के थिएटरों में प्राइमटाइम यानी 8 और 10 बजे के शो में उतारा गया जो अच्छा बिज़नेस नहीं कर पाई। वहीं सप्ताहांत यानी शानिवार और रविवार को भी फ़िल्म की कमाई धीमी ही रही।

इमरान हाशमी की फ़िल्म मिस्टर एक्स और फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस 7 पाकिस्तानी बॉक्स आफ़िस पर शोले के मुकाबले बेहतर कमाई कर रही है। हॉलीवुड फ़िल्म फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस 7 तो लगातार तीसरे हफ़्ते लीड कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोले, पाकिस्‍तान में शोले, रमेशा सिप्‍पी, ब्लॉकबस्टर, Ramesh Sippy, Sholay, Sholay In Pakistan, Box-office Collections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com