विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर गणेशोत्सव मनाने का खास तरीका खोजा, डांस के साथ धमाल...

शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर गणेशोत्सव मनाने का खास तरीका खोजा, डांस के साथ धमाल...
गणेशोत्सव में शिल्पा के साथ बच्चे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर' के प्रतिभागी बच्चों को दी दावत
बच्चों ने गणपति पूजन के साथ किया डांस
शिल्पा के बेटे विवान ने जमकर मस्ती की
मुंबई: कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं. शायद यही वजह है कि जब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने घर में गणपति बप्पा को मेहमान बनाया तो अपने घर में भगवान जैसे कई बच्चों को दावत दी.
 

यह नन्हे बच्चे थे डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर' के जिसकी एक जज हैं शिल्पा शेट्टी. शिल्पा ने इन बच्चों को अपने घर बुलाया और उनके साथ गणेशोत्सव मनाया. इस शो के बच्चों ने शिल्पा के घर बप्पा के दर्शन किए, आरती में शामिल हुए और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बप्पा का आशीर्वाद लिया.
 

इन बच्चों को अपने बीच पाकर शिल्पा भी काफी खुश और उत्साहित थीं क्योंकि इन बच्चों के साथ शिल्पा के बेटे विवान ने खूब मस्ती की.
 

शिल्पा ने इन बच्चों के बारे में कहा कि "इन बच्चों के साथ गणेशोत्सव और खास हो गया. घर में खुशी का माहौल है. इन बच्चों के साथ मेरा बेटा भी बहुत खुश था और मस्ती कर रहा था. मेरे बेटे ने इनके साथ खूब डांस भी किया. हालांकि उसने बहुत बुरा डांस किया पर सब बच्चों के बीच बहुत मजा आया. बप्पा इन्हें खुशियां और तरक्की दे."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिल्पा शेट्टी, गणपति उत्सव, गणेशोत्सव, घर पर पूजन, बच्चों की मस्ती, बच्चों को दी दावत, बालीवुड, Shilpa Shetty, Ganesh Festival, Children, Celebration With Children, Dance, Rock, Bollywood