विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

अपनी नई किताब पर चर्चा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा- लोग सेहतमंद रहें, सेहत ही धन है

अपनी नई किताब पर चर्चा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा- लोग सेहतमंद रहें, सेहत ही धन है
शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)
दुबई: बॉलीवुड के प्रशंसक शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले (एसआईबीएफ) के इंटेलेकचुअल हॉल में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए एकत्र थे, जहां वह अपनी नई आहार और पोषण पुस्तक ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ पर चर्चा कर रही थी. इस किताब का यूएई के बाजार के लिए इस कार्यक्रम के जरिए लोकार्पण किया गया.

अभिनेत्री इस मेले के 35वें संस्करण की विशेष अतिथि थीं जिसका आज एक्सपो सेटर शारजहा में समापन हुआ. शिल्पा ने कहा 'एसआईबीएफ में अतिथि बनना और आप सब लोगों के सामने होना एक बड़े सम्मान की बात है. यूएई ने हमेशा मेरे लिए बाहें खोली हैं और मुझे बहुत प्यार दिया है.'

अपनी किताब पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसने ज्यादा चर्बी वाले खाने के मिथक को खत्म किया है. उन्होंने कहा कि इसके सहलेखक लुक कॉटिन्हो हैं जो समग्र पोषण विशेषज्ञ हैं और वह कैंसर मरीजों के लिए काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अच्छा आहार खाएं.

उन्होंने कहा 'इन दिनों में अब तक बहुत से लोगों में कैंसर विकसित होता दिख रहा है जो पहले के सालों में नहीं होता था. मैं निजी तौर पर जानती हूं कि बहुत थोड़े लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. मेरी दोस्त, मेरी मां की सेहली. अगर आप 70 साल पहले देखें तो आप मधुमेह और मोटापा सहित जीवनशैली संबंधित बीमारियों का यह स्तर नहीं देखेंगे.’

शिल्पा ने कहा, ‘तब हम सब के पास कारों में एसी नहीं था, लेकिन हम निश्चित रूप से ज्यादा तंदरूस्त थे. यह कारण है कि जिस वजह से मैंने अपनी पुस्तक लोकार्पित की है. मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि लोग सेहतमंद रहें. आखिरकार, सेहत ही धन है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिल्पा शेट्टी, शारजाह पुस्तक मेला, नई किताब, द ग्रेट इंडियन डाइट, चर्चा, Shilpa Shetty, Sharjah Book Fair, New Book, The Great Indian Diet, Discussion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com