विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

शान को पाकिस्तान कलाकारों की ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी, कहा- ये मेरे विचार हैं

शान को पाकिस्तान कलाकारों की ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी, कहा- ये मेरे विचार हैं
शान (फाइल फोटो)
मुंबई: उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर पाबंदी की मांग को लेकर बहस के बीच, पाश्र्वगायक शान ने कहा कि उन्हें लगता है कि पाक कलाकारों की यहां ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी.

शान ने कहा कि उन्हें प्रतिबंधित किया गया है और मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं, वैसे भी कलाकारों का आना जाना हमेशा एकतरफा रहा है जिसकी हम ज्यादा कमी महसूस नहीं करेंगे. ये मेरे विचार हैं.

राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हाल में उरी हमले के बाद भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रहे पाक कलाकारों पर आपत्ति जताई थी. शान कुर्ला के फोइनिक्स मार्केटसिटी में 15 अक्तूबर को एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत, पाकिस्तानी कलाकार, शान, सिंगर, Pakistan, India, Pakistani Artist, Shaan, Singer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com