Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अभिनेत्री जूही चावला के साथ अपने झगड़े सम्बंधी अफवाहों का खंडन किया है। उनका कहना है कि ये सब मीडिया की देन है।
उन्होंने बताया, "यह एक अणु के सबसे सूक्ष्म कण जैसा है, जिसे वे अब भी खोजने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए जब आप मुझसे और जूही से यह पूछते हैं, तो हमें थोड़ा अजीब लगता है कि आप यह सब क्यों पूछ रहे हैं।"
बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए शाहरुख ने कहा कि जूही के परिवार के साथ उन्हें हमेशा घर जैसा एहसास होता है। "जब मैं फिल्म उद्योग में नया था, जूही, उनकी मां, भाई और पूरा परिवार मेरी देखभाल करता था और वे सब मुझे लेकर बहुत उदार थे। हम बहुत करीबी मित्र हैं।" दोनों ने 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'फिर भी दिल हैं हिन्दुस्तानी', 'यस बोस' और 'डूप्लीकेट' में एक-साथ काम किया है।
फिलहाल शाहरुख यश राज की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। इसके साथ-साथ वह करण जौहर के साथ मिलकर 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' का निर्माण भी कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं