विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

शाहरुख खान की गुजरात हाई कोर्ट से गुहार- सम्मन निरस्त किया जाए

फिल्म 'रईस' के प्रचार के दौरान भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत के मामले में शाहरुख के खिलाफ सम्मन जारी

शाहरुख खान की गुजरात हाई कोर्ट से गुहार- सम्मन निरस्त किया जाए
शाहरुख खान ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके उनके खिलाफ सम्मन निरस्त करने की मांग की है.
अहमदाबाद: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने गुजरात हाई कोर्ट में गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ जारी सम्मन रद्द कर दिया जाए. एक फिल्म के प्रचार के दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत के मामले में उन्हें सम्मन भेजा गया है.  

सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर एक अदालत द्वारा अपने खिलाफ जारी सम्मन को निरस्त करने की मांग की है. एक अदालत ने शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के सिलसिले में उनकी एक ट्रेन यात्रा के दौरान वडोदरा स्टेशन पर मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत के मामले में उनके खिलाफ सम्मन जारी किया था.

वीडियो - शाहरुख को देखने उमड़ी भीड़, एक की मौत


उच्च न्यायालय शाहरुख की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा. वडोदरा की एक अदालत ने एक स्थानीय निवासी जितेंद्र सोलंकी की शिकायत पर शाहरुख के खिलाफ इस साल जनवरी में सम्मन जारी किया था.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: